ETV Bharat / state

पाकुड़ में पुलिस की अजब-गजब कार्रवाई, छापेमारी में होते हैं हजारों टन कोयले जब्त, कभी पकड़े नहीं जाते हैं चोर

पाकुड़-अमड़ापाड़ा लिंक रोड से प्रतिदिन सैकड़ों कोयला से लदे डंपरों का परिचालन होता है. बीच रास्ते में सैकड़ों की संख्या में लोग जबरन डंपरों से कोयला उतारते हैं. पुलिस छापेमारी कर कोयला तो जब्त करती है, लेकिन कभी भी पुलिस एक भी कोयला चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाती.

police is seizing coal
कोयला जब्त
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:04 AM IST

पाकुड़: जिले में एक ऐसी सड़क भी है, जहां कोयला चोरी पर रोक लगाने को लेकर पुलिस और कोयला चोरों के बीच आंख मिचैनी होती है. पुलिस रोज सैकड़ों टन कोयला जब्त करने का दावा करती है, लेकिन कोयला चोरी में शामिल एक भी चोर नहीं पकड़े जाते. दरअसल, पाकुड़-अमड़ापाड़ा लिंक रोड से प्रतिदिन सैकड़ों कोयला से लदे डंपरों का परिचालन होता है, जिसे पुलिस पेट्रोलिंग कर रेलवे साइडिंग लाती है. इसी बीच सैकड़ों की संख्या में लोग जबरन डंपरों से कोयला उतारते हैं, लेकिन मौके से पुलिस एक भी कोयला चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाती.

देखें पूरी खबर

हजारों टन कोयला जब्त करने का दावा
जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के विशनपुर में पचुवाड़ा नाॅर्थ कोल ब्लाॅक है. इस कोयला खदान से उत्खनित कोयला रेलवे साइडिंग लोटामारा डंपरों से पहुंचता है. पुलिस कोयला से लदे डंपरों को पेट्रोलिंग कर रेलवे साइडिंग लाती है. इसी दौरान दुर्गापुर, आसनडीपा, पोचाथोल, सिलकुट्टी, कोलाजोड़ा आदि स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में लोग जबरन डंपरों से कोयला उतारते हैं और उसे पश्चिम बंगाल के माफिया पाकुड़ के ही कुछ सफेदपोश की मिलीभगत से साइकिल, मोटरसाइकिल, भुटभुटिया से ले जाने का काम करते हैं. जबरन कोयला उतारने वाले स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर हजारों टन कोयला जब्त करने का दावा कई बार किया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू टाइगर रिजर्व के कई इलाकों में ईको टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रस्ताव भेजने की तैयारी

कोयला चोर पुलिस की गिरफ्त में अब तक नहीं
जिले के पुलिस कप्तान मणिलाल मंडल का तो यह भी दावा है कि जब से उनका पाकुड़ में पदस्थापन हुआ सैकड़ों टन कोयला जब्त किया गया. साथ ही कोयला चोरों की धर पकड़ को लेकर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि पुलिस ने कोयला जरूर जब्त किया, लेकिन एक भी कोयला चोर पुलिस की गिरफ्त में अब तक नहीं आया. लगातार जबरन कोयला उतारने और उसे पश्चिम बंगाल ले जाने का काम बदस्तूर जारी है. फिलहाल पुलिस रोज लिंक रोड पर छापेमारी कर रही है और कोयला जब्त करने की कार्रवाई भी.

बच्चों और औरतों से उतरवाते हैं कोयला
एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि बिचैलिया, मुखिया और कुछ शातिर किस्म के लोग भोले-भाले ग्रामीणों को बहका कर बच्चों और औरतों से कोयला उतरवाते हैं और कौड़ी के भाव में कोयला खरीदकर ऊंचे दाम में बंगाल में बेचते हैं. जिससे बिचौलिये और कुछ स्थानीय मुखिया मालामाल होते जा रहे हैं और गरीब ग्रामीण गरीब का गरीब रह जाता है. उक्त अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए पाकुड़ पुलिस लगातार छापेमारी करती है.

पाकुड़: जिले में एक ऐसी सड़क भी है, जहां कोयला चोरी पर रोक लगाने को लेकर पुलिस और कोयला चोरों के बीच आंख मिचैनी होती है. पुलिस रोज सैकड़ों टन कोयला जब्त करने का दावा करती है, लेकिन कोयला चोरी में शामिल एक भी चोर नहीं पकड़े जाते. दरअसल, पाकुड़-अमड़ापाड़ा लिंक रोड से प्रतिदिन सैकड़ों कोयला से लदे डंपरों का परिचालन होता है, जिसे पुलिस पेट्रोलिंग कर रेलवे साइडिंग लाती है. इसी बीच सैकड़ों की संख्या में लोग जबरन डंपरों से कोयला उतारते हैं, लेकिन मौके से पुलिस एक भी कोयला चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाती.

देखें पूरी खबर

हजारों टन कोयला जब्त करने का दावा
जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के विशनपुर में पचुवाड़ा नाॅर्थ कोल ब्लाॅक है. इस कोयला खदान से उत्खनित कोयला रेलवे साइडिंग लोटामारा डंपरों से पहुंचता है. पुलिस कोयला से लदे डंपरों को पेट्रोलिंग कर रेलवे साइडिंग लाती है. इसी दौरान दुर्गापुर, आसनडीपा, पोचाथोल, सिलकुट्टी, कोलाजोड़ा आदि स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में लोग जबरन डंपरों से कोयला उतारते हैं और उसे पश्चिम बंगाल के माफिया पाकुड़ के ही कुछ सफेदपोश की मिलीभगत से साइकिल, मोटरसाइकिल, भुटभुटिया से ले जाने का काम करते हैं. जबरन कोयला उतारने वाले स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर हजारों टन कोयला जब्त करने का दावा कई बार किया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू टाइगर रिजर्व के कई इलाकों में ईको टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रस्ताव भेजने की तैयारी

कोयला चोर पुलिस की गिरफ्त में अब तक नहीं
जिले के पुलिस कप्तान मणिलाल मंडल का तो यह भी दावा है कि जब से उनका पाकुड़ में पदस्थापन हुआ सैकड़ों टन कोयला जब्त किया गया. साथ ही कोयला चोरों की धर पकड़ को लेकर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि पुलिस ने कोयला जरूर जब्त किया, लेकिन एक भी कोयला चोर पुलिस की गिरफ्त में अब तक नहीं आया. लगातार जबरन कोयला उतारने और उसे पश्चिम बंगाल ले जाने का काम बदस्तूर जारी है. फिलहाल पुलिस रोज लिंक रोड पर छापेमारी कर रही है और कोयला जब्त करने की कार्रवाई भी.

बच्चों और औरतों से उतरवाते हैं कोयला
एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि बिचैलिया, मुखिया और कुछ शातिर किस्म के लोग भोले-भाले ग्रामीणों को बहका कर बच्चों और औरतों से कोयला उतरवाते हैं और कौड़ी के भाव में कोयला खरीदकर ऊंचे दाम में बंगाल में बेचते हैं. जिससे बिचौलिये और कुछ स्थानीय मुखिया मालामाल होते जा रहे हैं और गरीब ग्रामीण गरीब का गरीब रह जाता है. उक्त अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए पाकुड़ पुलिस लगातार छापेमारी करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.