पाकुड़: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने आने-जाने वाली सभी वाहनों की जांच की और कई वाहन को कागजात के अभाव में जब्त भी किया. एंटी क्राइम चेकिंग जिला के नगर, मुफसिल के अलावा हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया थाना व रद्दीपुर, मालपहाड़ी और सिमलौंग ओपी की पुलिस ने बाइक, कार, टेंपो, टोटो सहित अन्य वाहनों में सवार व्यक्तियों की पहचान की और लदे सामानों की जांच की.
पुलिस ने कई ऐसे बाइक जब्त किए जो बिना कागजात और हेलमेट के परिचालन करते पाए गए. जब्त किए गए वाहन मालिकों से परिवहन विभाग की ओर से जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. पुलिस कई वाहन चालकों को ओवरलोड और बिना हेलमेट बाइक चलाने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की चेतावनी भी दी.
ये भी पढ़ें- अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो
जिला के महेशपुर में एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंब्रम, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और एसपी मणिलाल मंडल ने भी सड़कों पर उतरकर वाहनों की जांच की. थाना प्रभारी नगर गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग चलाया गया है ताकि अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अवैध हथियार, विस्फोटक सामान, नशीले पदार्थ की विशेष रूप से जांच की गई.