ETV Bharat / state

पाकुड़ में यौन संबंध बनाकर प्रेमिका की कर दी थी हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पाकुड़ में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के बाद महिला की हत्या कर दिए जाने के मामले का पुलिस ने पांच दिनों के अंदर खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested two accused in murder case in pakur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:10 PM IST

Updated : May 20, 2020, 6:27 PM IST

पाकुड़: जिले में मामले का खुलासा एसपी मणिलाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर किया. एसपी ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि 15 मई को 35 वर्षीय एक महिला का शव पाकुडिया थाना क्षेत्र के सीतपुर गरम झरना के निकट मिला था. इस मामले में धारा 370 और 302 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.

एसपी ने बताया कि पाकुड़ थाना प्रभारी को मामले का त्वरित खुलासा करने का निर्देश दिया गया था. अनुसंधान के दौरान पाकुड़िया थाना प्रभारी मदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहुलपहाड़ी के मोतीलाल मरांडी और राजेश मुर्मू ने मिलकर महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की थी. मिली सूचना पर छापेमारी की गई और मोतीलाल और राजेश को हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में मिले 248 कोरोना मरीज, 98 झारखंड लौटे प्रवासी मजदूर हैं पॉजिटिव

पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने महिला की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. दोनों आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हसुआ, चाकू, मृतक के कान की बाली और साइकिल बरामद की गई. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि मोहुलपहाड़ी निवासी मोतीलाल मरांडी का तलाकशुदा महिला से लगभग चार वर्ष पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

ये भी पढ़ें: MSME टूल रूम की कोरोना टेस्टिंग किट निर्माण में अहम भूमिका, सस्ते दर पर होगा उपलब्ध

इस दौरान मोतीलाल ने महिला को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. एसपी के मुताबिक महिला से 50 हजार रुपए नगद भी लिए. जब महिला ने मोतीलाल पर शादी करने और लिए गए 50 हजार रुपये वापस करने का दबाव बनाया तो महिला की हत्या की साजिश रची गई. मोतीलाल ने बीती 15 मई को महिला को बुलाया और हसुआ से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को सीतपुर गरम झरना नाला के निकट फेंक दिया था.

पाकुड़: जिले में मामले का खुलासा एसपी मणिलाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर किया. एसपी ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि 15 मई को 35 वर्षीय एक महिला का शव पाकुडिया थाना क्षेत्र के सीतपुर गरम झरना के निकट मिला था. इस मामले में धारा 370 और 302 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.

एसपी ने बताया कि पाकुड़ थाना प्रभारी को मामले का त्वरित खुलासा करने का निर्देश दिया गया था. अनुसंधान के दौरान पाकुड़िया थाना प्रभारी मदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहुलपहाड़ी के मोतीलाल मरांडी और राजेश मुर्मू ने मिलकर महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की थी. मिली सूचना पर छापेमारी की गई और मोतीलाल और राजेश को हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में मिले 248 कोरोना मरीज, 98 झारखंड लौटे प्रवासी मजदूर हैं पॉजिटिव

पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने महिला की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. दोनों आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हसुआ, चाकू, मृतक के कान की बाली और साइकिल बरामद की गई. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि मोहुलपहाड़ी निवासी मोतीलाल मरांडी का तलाकशुदा महिला से लगभग चार वर्ष पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

ये भी पढ़ें: MSME टूल रूम की कोरोना टेस्टिंग किट निर्माण में अहम भूमिका, सस्ते दर पर होगा उपलब्ध

इस दौरान मोतीलाल ने महिला को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. एसपी के मुताबिक महिला से 50 हजार रुपए नगद भी लिए. जब महिला ने मोतीलाल पर शादी करने और लिए गए 50 हजार रुपये वापस करने का दबाव बनाया तो महिला की हत्या की साजिश रची गई. मोतीलाल ने बीती 15 मई को महिला को बुलाया और हसुआ से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को सीतपुर गरम झरना नाला के निकट फेंक दिया था.

Last Updated : May 20, 2020, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.