पाकुड़: होली को लेकर पाकुड़ शहर समेत जिले के कई हिस्सों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैगमार्च में जिला बल, एसएसबी के जवान और अधिकारी शामिल हुए.
फ्लैग मार्च नगर थाना परिसर से निकाला गया और शहरी क्षेत्र के भगतपाड़ा, इंदिरा चौक, आंबेडकर चौक, ताजिया चौक, हरिनडांगा बाजार, तांतिपाड़ा, कालिकपुर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे जगहों तक निकाला गया. पाकुड़ में होली पर्व के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वालों को पहचान कर एसएसबी और जिला बल कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- होलिका दहन के दिन करें ये काम मिलेगी सुख-शांति और समृद्धि, जानें क्या है शुभ मुहूर्त
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. पर्व के दौरान खलल डालने वाले चाहे कोई भी हो उस पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.