ETV Bharat / state

पाकुड़ में कोरोना जांच के लिए 13 स्थानों पर बनाए गए हैं स्थायी बूथ, केंद्र पर व्यवस्थाओं का अभाव - स्थायी बूथ

पाकुड़ जिले में 13 स्थानों पर कोरोना जांच के लिए स्थायी बूथ बनाया गया है, लेकिन कुछ बूथों पर व्यवस्थाओं की काफी कमी है, जिसके कारण कम लोग कोविड जांच कराने पहुंच रहे हैं. इसे लेकर सीएचसी प्रभारी डॉ एहतेशामउद्दीन ने कहा कि सभी जांच केंद्रों में सभी व्यस्थाएं दुरुस्त हैं, जहां समस्याएं हैं उसे दूर किया जाएगा.

Permanent booth set up at 13 places for corona test in Pakur
केंद्रों पर व्यवस्थाओं के अभाव
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:33 AM IST

पाकुड़: कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने जिले में 13 स्थानों पर कोरोना जांच के लिए स्थायी बूथ बनाने का निर्देश दिया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है. सभी स्वास्थ्यकर्मी आने जाने वाले लोगों का सैंपल कलेक्ट करने में लगे हुए हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: पाकुड़: वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल टीम का गठन, कैंप लगाकर दिया जा रहा टीका

शहर के एसबीआई मुख्य शाखा के निकट आइटीडीए भवन में भी जांच केंद्र बनाया गया है, ताकि इन इलाकों के स्थानीय लोगों के अलावा व्यवहार न्यायालय, अनुमंडल कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय, टेलीफोन केंद्र में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आना जाना होता है. लोग वहां जांच कराने पहुंच भी रहे हैं, लेकिन जांच केंद्र में न ही ड्यूटी पर लगे स्वास्थ्यकर्मियों और न ही लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था की गई है. केंद्र पर जांच किट और केमिकल रखने की भी व्यवस्था नहीं की गई है और न हीं सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक केंद्र में कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण कम लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग सैंपल देने आते हैं उनका डाटाबेस तैयार करने में भी काफी परेशानी होती है.

जांच केंद्रों में की जाएगी सभी व्यवस्था
वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ एहतेशामउद्दीन का कहना है कि सभी जांच केंद्रों में सभी व्यस्थाएं दुरुस्त हैं, हो सकता है कुछ स्थानों में दिक्कतें हुई होगी, उसे सुधार दिया जाएगा. पाकुड़ में लगातार कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है.

पाकुड़: कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने जिले में 13 स्थानों पर कोरोना जांच के लिए स्थायी बूथ बनाने का निर्देश दिया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है. सभी स्वास्थ्यकर्मी आने जाने वाले लोगों का सैंपल कलेक्ट करने में लगे हुए हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: पाकुड़: वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल टीम का गठन, कैंप लगाकर दिया जा रहा टीका

शहर के एसबीआई मुख्य शाखा के निकट आइटीडीए भवन में भी जांच केंद्र बनाया गया है, ताकि इन इलाकों के स्थानीय लोगों के अलावा व्यवहार न्यायालय, अनुमंडल कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय, टेलीफोन केंद्र में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आना जाना होता है. लोग वहां जांच कराने पहुंच भी रहे हैं, लेकिन जांच केंद्र में न ही ड्यूटी पर लगे स्वास्थ्यकर्मियों और न ही लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था की गई है. केंद्र पर जांच किट और केमिकल रखने की भी व्यवस्था नहीं की गई है और न हीं सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक केंद्र में कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण कम लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग सैंपल देने आते हैं उनका डाटाबेस तैयार करने में भी काफी परेशानी होती है.

जांच केंद्रों में की जाएगी सभी व्यवस्था
वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ एहतेशामउद्दीन का कहना है कि सभी जांच केंद्रों में सभी व्यस्थाएं दुरुस्त हैं, हो सकता है कुछ स्थानों में दिक्कतें हुई होगी, उसे सुधार दिया जाएगा. पाकुड़ में लगातार कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.