पाकुड़: गठबंधन सरकार में मंत्री बनने के बाद आलमगीर आलम आज अपने विधानसभा क्षेत्र पाकुड़ पहुंचे. इस मौके पर पारा शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी मांगों को पूरा करने की ओर उनका ध्यान भी आकृष्ट कराया.
ये भी पढ़ें-कंप्लीट हुए बिना नए विधानसभा भवन के उद्घाटन और आगजनी मामले की होनी चाहिए जांच: कांग्रेस
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव सहित सैकड़ों पारा शिक्षकों ने मंत्री आलमगीर आलम से अपनी सेवा स्थायी करने और वेतनमान में बढ़ोतरी करने की बात कही. पारा शिक्षकों को मंत्री ने मंत्रिमंडल का पूरी तरह से गठन होने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान कैसे हो इस पर विचार करने का आश्वासन दिया.
आलम ने कहा कि उनके पास कोई अलादीन का चिराग नहीं है जो एक दिन में ही समस्या का निदान करें, लेकिन चुनावी घोषणापत्र के अनुसार काम जरूर करेंगे. मंत्री ने कहा कि वेतन बढ़ोतरी हो या फिर स्थायीकरण सभी मुद्दों पर बैठकर उसका हल निकालने का काम किया जाएगा.
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव एजाजुल हक ने कहा कि मंत्री बनने के बाद आलमगीर आलम पहली बार पाकुड़ आए थे और उनका सभी ने अभिनंदन किया और अपनी मांगों को भी रखा है. जिससे शीघ्र मांगे पूरी हो सके. उन्होंने बताया कि मंत्री आलम ने मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद ही सही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. एजाजुल ने कहा कि हम सभी पारा शिक्षकों को उम्मीद है कि इस सरकार से उनकी सेवा स्थायी होगी और वेतनमान भी बढ़ेगा.