ETV Bharat / state

छात्रों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, हादसे में मारे गए तीन लोगों के लिए की मुआवजे की मांग

पाकुड़ के तीन छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. दुर्घटना दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में हुई थी. घटना के विरोध में अमड़ापाड़ा प्लस टू विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क को गुमामोड़ के निकट जाम कर मुआवजा की मांग की. Pakur Students demanding compensation

Pakur Students demanding compensation
सड़क हादसे में मारे गए छात्रों के विरोध में विद्यार्थियों ने किया सड़क जाम
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2023, 5:22 PM IST

मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर अड़े रहे विद्यार्थी

पाकुड़: दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जियापानी गांव के निकट बीते शुक्रवार सड़क दुर्घटना में पाकुड़ के तीन छात्र की मौत हो गई थी. इसके बाद रविवार (29 अक्टूबर) को पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्लस टू विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क को गुमामोड़ के निकट जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें: नेतरहाट घाटी में हादसा, कार अनियंत्रित होकर 300 फीट नीचे खाई में गिरी, हादसे में रांची के युवक की मौत, चार अन्य घायल

विद्यार्थियों ने पुलिस की एक नहीं सुनी: सड़क जाम की सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना और अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. विद्यार्थियों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और सड़क जाम जारी रखा. छात्र मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग पर अड़े रहे.

सांसद ने परिजनों का ढांढस बंधाया: छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती सड़क जाम रहेगा. सड़क जाम की वजह से सैकड़ों यात्री एवं मालवाहक वाहन फंसे हुए हैं. इधर राजमहल सांसद विजय हांसदा अपने कार्यकर्ताओं के साथ शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों का ढांढस बंधाया. सांसद ने व्यक्तिगत तौर पर आर्थिक मदद की और सरकार से मुआवजा एवं अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया.

अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी ने क्या कहा: छात्रों द्वारा किये गए सड़क जाम को लेकर अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि गोपीकांदर थाने की पुलिस सड़क जाम हटाने को लेकर छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि अमड़ापाड़ा थाने की गश्ती को भी जाम स्थल पर भेजा गया था. गौरतलब है कि तीनों छात्र खेलो इंडिया में भाग लेने रांची जा रहे थे. इस दौरान दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन धक्का मारकर भाग गया जिससे तीनों छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी.

मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर अड़े रहे विद्यार्थी

पाकुड़: दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जियापानी गांव के निकट बीते शुक्रवार सड़क दुर्घटना में पाकुड़ के तीन छात्र की मौत हो गई थी. इसके बाद रविवार (29 अक्टूबर) को पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्लस टू विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क को गुमामोड़ के निकट जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें: नेतरहाट घाटी में हादसा, कार अनियंत्रित होकर 300 फीट नीचे खाई में गिरी, हादसे में रांची के युवक की मौत, चार अन्य घायल

विद्यार्थियों ने पुलिस की एक नहीं सुनी: सड़क जाम की सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना और अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. विद्यार्थियों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और सड़क जाम जारी रखा. छात्र मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग पर अड़े रहे.

सांसद ने परिजनों का ढांढस बंधाया: छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती सड़क जाम रहेगा. सड़क जाम की वजह से सैकड़ों यात्री एवं मालवाहक वाहन फंसे हुए हैं. इधर राजमहल सांसद विजय हांसदा अपने कार्यकर्ताओं के साथ शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों का ढांढस बंधाया. सांसद ने व्यक्तिगत तौर पर आर्थिक मदद की और सरकार से मुआवजा एवं अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया.

अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी ने क्या कहा: छात्रों द्वारा किये गए सड़क जाम को लेकर अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि गोपीकांदर थाने की पुलिस सड़क जाम हटाने को लेकर छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि अमड़ापाड़ा थाने की गश्ती को भी जाम स्थल पर भेजा गया था. गौरतलब है कि तीनों छात्र खेलो इंडिया में भाग लेने रांची जा रहे थे. इस दौरान दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन धक्का मारकर भाग गया जिससे तीनों छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.