पाकुड़: बालू और पत्थर के अवैध उठाव और परिवहन के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. जिला टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को अभियान चलाकर कई पत्थर और बालू से लदे वाहनों को जब्त किया और नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
अवैध बालू एवं पत्थरों के परिवहन के खिलाफ छापेमारी
डीसी के निर्देश पर जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिले में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स की टीम ने अवैध बालू और पत्थरों के परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. एसडीओ प्रभात कुमार जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने हिरणपुर अमड़ापाड़ा के साथ ही पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 6 बालू से लदे ट्रैक्टर के अलावा 13 पत्थरों से लदा हाइवा जब्त किया गया. बता दें कि इस छापेमारी में पुलिस अधिकारी और जवान भी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-ब्लॉक लेवल पर शुरू होगी कोरोना की जांच, डाटाबेस तैयार कर रही सरकार: हेमंत सोरेन
अवैध परिवहन की शिकायत पर हुई कार्रवाई
जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने बताया अवैध परिवहन की मिली शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि बिना माइनिंग चालान और ओवर लोडिंग कर पत्थरों का परिवहन करते हुए ट्रकों को पकड़ा गया है, जबकि एनजीटी की रोक के बावजूद ट्रैक्टरों से बालू का परिवहन करते 6 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है.
एनजीटी का उलंघन करने पर कार्रवाई
वहीं ट्रैफिक प्रभारी प्रीतम कुमार महतो ने बताया कि एनजीटी का उलंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों का आदेश मिला है जिसके बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है.