ETV Bharat / state

पाकुड़ पुलिस ने चंद घंटों में किया मर्डर केस का खुलासा, कुक ने की थी मैनेजर की हत्या

Pakur police revealed manager murder case पाकुड़ में निजी कंपनी के मैनेजर की हत्या मामले का खुलास पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक अरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उसी कंपनी में कुक था जिसके मैनेजर की हत्या की गई है.

Pakur police revealed manager murder case
Pakur police revealed manager murder case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 1:41 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा मोहल्ले में गुरुवार देर रात को मोहन लालवानी नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. आरोपी से फिलहाल पुलिस नगर थाने में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में निजी कंपनी के मैनेजर की हत्या, पुलिस ने जांच के लिए लगाई एफएसएल की टीम

मिली जानकारी के मुताबिक छाबरिया इंजीनियरिंग कंपनी के मेस में काम कर रहे रसोइया से मोहन का झगड़ा हुआ था. साहिबगंज जिले के तालझारी गांव का रहने वाले रसोइया मोती मंडल और मैनेजर मोहन लालवानी के बीच विवाद के बाद मोती मंडल बेहद गुस्से में था. गुरुवार रात जब मोहन खाना खाने के लिए बैठे थे तो मोती ने पीछे से लोहे के रॉड से वार किया और मोहन की हत्या कर दी.

पाकुड़ पुलिस ने चंद घंटों में किया मर्डर केस का खुलासा

वारदा को अंजाम देने के बाद मोती मंडल वहां से फरार हो गया. यही नहीं जब सुबह उससे पूछताछ कर रही थी तो उसने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन जब पूछताछ करने वाले पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने कड़ाई की जिसके बाद मोती टूट गया और उसने पूरी बात उगल दी. पूछताछ में मोती ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि मैनेजर मोहन लालवानी अक्सर उससे गाली गलौज किया करता था. इसी कारण शराब के नशे में उसने गुरुवार रात मोहन की हत्या कर दी.

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि मोहन लालवानी की हत्या करने वाला उसी कंपनी का कुक निकला. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. थाने में हत्या करने के कारणों को जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए लोहे की रॉड को भी पुलिस बरामद कर लिया है. आगे की कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा.

पाकुड़: जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा मोहल्ले में गुरुवार देर रात को मोहन लालवानी नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. आरोपी से फिलहाल पुलिस नगर थाने में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में निजी कंपनी के मैनेजर की हत्या, पुलिस ने जांच के लिए लगाई एफएसएल की टीम

मिली जानकारी के मुताबिक छाबरिया इंजीनियरिंग कंपनी के मेस में काम कर रहे रसोइया से मोहन का झगड़ा हुआ था. साहिबगंज जिले के तालझारी गांव का रहने वाले रसोइया मोती मंडल और मैनेजर मोहन लालवानी के बीच विवाद के बाद मोती मंडल बेहद गुस्से में था. गुरुवार रात जब मोहन खाना खाने के लिए बैठे थे तो मोती ने पीछे से लोहे के रॉड से वार किया और मोहन की हत्या कर दी.

पाकुड़ पुलिस ने चंद घंटों में किया मर्डर केस का खुलासा

वारदा को अंजाम देने के बाद मोती मंडल वहां से फरार हो गया. यही नहीं जब सुबह उससे पूछताछ कर रही थी तो उसने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन जब पूछताछ करने वाले पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने कड़ाई की जिसके बाद मोती टूट गया और उसने पूरी बात उगल दी. पूछताछ में मोती ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि मैनेजर मोहन लालवानी अक्सर उससे गाली गलौज किया करता था. इसी कारण शराब के नशे में उसने गुरुवार रात मोहन की हत्या कर दी.

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि मोहन लालवानी की हत्या करने वाला उसी कंपनी का कुक निकला. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. थाने में हत्या करने के कारणों को जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए लोहे की रॉड को भी पुलिस बरामद कर लिया है. आगे की कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 17, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.