पाकुड़: जिले की पुलिस अब गरीब असहाय लोगों को भोजन कराने में जुट गयी है. इसी कड़ी में नगर थाना परिषर में सामुदायिक रसोईघर चालू किया गया और कई लोगों को भोजन कराया.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RIMS का किया निरीक्षण, कहा-अब शिकायत नहीं, होगा समाधान
देश मे कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है जिस कारण कल कारखाने सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानें, छोटे मोटे दुकान, वाहनों का परिचालन बंद हो जाने के कारण वैसे लोग जो प्रतिदिन कामकाज कर अपना और परिवार का भरण पोषण करते थे. इसी के बीच परेशानी उत्पन्न हो गयी है और इसी को देखते हुए सरकार के निर्देश पर पुलिस ने सामुदायिक रसोईघर शुरू किया है और गरीब असहाय लोगो को मुफ्त में दोपहर का भोजन करा रही है.