पाकुड़: झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने परिसदन के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सदन में उठाये गये सवालों के अलोक में जिलास्तर पर उसका किये गये निष्पादन की जानकारी ली गयी और मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. बैठक में समिति के सदस्य दिनेश विलियम मरांडी ने विभागीय अधिकारियों को विधानसभा में उठाये गए सवालों का जवाब समय पर देते हुए उसका निपटारा भी करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: Pakur News: बांस की कलाकारी ने बदली महिलाओं की जिंदगी, आत्मनिर्भर भारत की रख रही बुनियाद
बैठक के उपरांत विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने बताया कि समीक्षा के दौरान कई त्रुटियां पायी गयी हैं और कई अनियमितता के मामले भी सामने आए हैं. विधायक ने कहा कि पायी गयी अनियमितता को लेकर संबंधित विभाग से लिखित रिपोर्ट समिति को जमा करने का निर्देश दिए गए हैं. हालांकि समीक्षा के दौरान किन-किन विभागों में अनियमितता पायी गयी है इसका खुलासा नहीं किया गया.
माना जा रहा है कि झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति को रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग में पाई गई त्रुटियों का समाधान हो पाएगा. विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने खामियों के बारे में कुछ नहीं बताया है. विभाग में क्या कमी है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति समय-समय पर कार्यों की समीक्षा करते रहती है. इससे पाई गई कमियों को दुरुस्त करने में मदद मिलती है.
बैठक में अपर समाहर्ता मंजु रानी स्वांसी, एसडीओ हरिवंश पंडित, सिविल सर्जन डा. मंटु कुमार टेकरीवाल, डीएसओ संजय कुमार दास के अलावे सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.