ETV Bharat / state

पाकुड़ में कोरोना की अफवाह, स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कर रही है जांच - rumors of corona in pakur

हर जगह कोरोना वायरस से बचाव और उपचार को लेकर सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. बाबजूद इसके अफवाहों से लोग नहीं बच पा रहे हैं और समान्य परेशानी होने पर भी कोरोना का अफवाह फैलान लगते है, जिसने डॉक्टरों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसा ही कुछ पाकुड़ जिले में देखने को मिला है

पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग
Pakur Health Department
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 1:06 PM IST

पाकुड़: जिले में जागरूकता के अभाव में फैली अफवाह ने इन दिनों स्वास्थ्य विभाग को परेशान कर दिया है. हल्की सर्दी, खांसी होने पर भी लोग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों को फोन करना शुरू कर देते हैं कि उनके क्षेत्र में कोरोना वायरस फैल गया है.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस से बचाव

फैली अफवाह की वजह से इन दिनों स्वास्थ्य विभाग भी हाई अलर्ट पर है और सूचना मिलते ही सूचना देने वालों से तुरंत संपर्क कर रहे है, ताकि कोरोना वायरस से बचाव की जा सके, लेकिन इस मामले में अब तक ऐसी कोई सूचना सही साबित नहीं हुई है. जब भी रोगी की प्राथमिक उपचार हुई है तो उनमें सर्दी या खांसी के लक्षण पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः कोरोना को लेकर NDRF की टीम ने चिकित्सकों को किया प्रशिक्षित

कोरोना का अफवाह

मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सैनिटाइजर, हाइपो क्लोराइड का छिड़काव, हैंडवॉश व्यवस्थित करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम स्वास्थ्य विभाग कर रही है, लेकिन कुछ इलाकों में अफवाह फैलने के कारण स्वास्थ्य विभाग को कई सूचनाएं मिली थी कि कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज है और इसको लेकर जब जांच की गयी तो कुछ भी नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि अब तक की सभी सूचनाएं अफवाह थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अफवाह समझकर नहीं, बल्कि मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

पाकुड़: जिले में जागरूकता के अभाव में फैली अफवाह ने इन दिनों स्वास्थ्य विभाग को परेशान कर दिया है. हल्की सर्दी, खांसी होने पर भी लोग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों को फोन करना शुरू कर देते हैं कि उनके क्षेत्र में कोरोना वायरस फैल गया है.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस से बचाव

फैली अफवाह की वजह से इन दिनों स्वास्थ्य विभाग भी हाई अलर्ट पर है और सूचना मिलते ही सूचना देने वालों से तुरंत संपर्क कर रहे है, ताकि कोरोना वायरस से बचाव की जा सके, लेकिन इस मामले में अब तक ऐसी कोई सूचना सही साबित नहीं हुई है. जब भी रोगी की प्राथमिक उपचार हुई है तो उनमें सर्दी या खांसी के लक्षण पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः कोरोना को लेकर NDRF की टीम ने चिकित्सकों को किया प्रशिक्षित

कोरोना का अफवाह

मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सैनिटाइजर, हाइपो क्लोराइड का छिड़काव, हैंडवॉश व्यवस्थित करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम स्वास्थ्य विभाग कर रही है, लेकिन कुछ इलाकों में अफवाह फैलने के कारण स्वास्थ्य विभाग को कई सूचनाएं मिली थी कि कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज है और इसको लेकर जब जांच की गयी तो कुछ भी नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि अब तक की सभी सूचनाएं अफवाह थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अफवाह समझकर नहीं, बल्कि मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.