पाकुड़: समाहरणालय के सभागार में डीसी कुलदीप चैधरी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विकास योजनाओ की समीक्षा की और प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने में लापरवाही न बरतने का आदेश सभी अधिकारियों को दिया
बैठक की जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने कहा कि बैठक में समीक्षा के दौरान प्रवासी मजदूरों को जाॅब कार्ड निर्गत कराने का लक्ष्य प्रशासन ने सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ को दिया था, लेकिन प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया और डीसी ने नाराजगी व्यक्त की. बताया गया कि मजदूरों को शत प्रतिशत रोजगार देने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना, वीर शहीद फोटो खेल विकास योजना प्रारंभ किया गया है ताकि प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया जा सके. इसके लिए वैसे मजदूर जिनका जाॅबकार्ड नहीं बना है उसका डिटेल लेकर जाॅब कार्ड निर्गत करने का आदेश दिया गया था.