पाकुड़: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी और सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायत चुनाव को लेकर कई अहम जानकारी दी गई. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: सुर्खियों में चुनाव चिन्ह, कान की बाली से लेकर चप्पल के सहारे मैदान में उतरेंगे प्रत्याशी
पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया जाएगा स्ट्रांग रूम: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी वरुण रंजन ने जिले में प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ चरण में होने वाले चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पाकुड़ में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 14 मई को चुनाव होंगे और मतगणना 17 मई को होगी. वहीं दूसरा चरण 19 मई को और मतगणना 22 मई को होगी. चौथा चरण 27 मई और मतगणना 31 मई को होगा. जिले में कुल 5,90957 वोटर्स हैं और 1704 वार्ड मेंबर हैं. जिसे में कुल 1704 बूथ तैयार किए गए हैं. जिला परिषद में 17 सीट, मुख्या के लिए 128 सीट और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 169 सीट पर चुनाव होना है. जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा और वहीं मतगणना भी की जाएगी.
सुरक्षा के किए जाएंगे विशेष इंतजाम: वहीं एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुखता इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर पूर्व में हुए चुनाव के दौरान घटना घटी थी. वैसे स्थानों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही अधिक संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. एसपी ने कहा कि बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी. ताकि मतदाता निडर होकर बूथों पर मतदान कर सकें.