पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम गांव के पास भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जारी दो दिवसीय धरना में भाग लेने आये पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में चल रही हेमंत सोरेन की सरकार को दो वर्ष पूरा होने को है लेकिन जो सत्ता संभालने से पहले जो राज्य के लोगो से वादा किया था वो पूरा नही कर पाए.
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग राज्य के खनिज संपदा को लूटने और लुटाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या आम बात हो गयी है जबकि लूट, अपहरण, रंगदारी जैसी घटना खुलेआम हो रही है. राज्य की कानून व्यवस्था चौपट है और ये सरकार राज्य को संभाल नहीं पा रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में घूसखोरी चरम पर है और यहां की जनता त्रस्त. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शुरू से सरकार के पास पैसे नहीं रहने का रोना रो रहे हैं और जब केंद्र सरकार सहयोग करने की बात की तो पीछे हट गए. उन्होंने कहा कि राज्य में नल से जल पहुंचाने के मामले में भी सरकार कोई दिलचस्पी नही दिखाई.
ये भी पढ़ें: तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ? पढ़ें रिपोर्ट
केंद्र सरकार द्वारा नए तीन कृषि कानून को वापस लिए जाने की घोषणा पर कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की भावना को देखने हुए कृषि कानून को वापस लिया है और इसकी जितनी तारीफ की जाय वह कम होगी.