पाकुड: जिले के महेशपुर प्रखंड के सिलमपुर गांव के मालटोला में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है.
जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय निमाई ने अपने घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मामले की सूचना परिजनों ने महेशपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह दल-बल के साथ मालटोला पहुंचे और शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के मुताबिक निमाई पश्चिम बंगाल में ईंट भट्टा में मजदूरी करता था और लॉकडाउन के पूर्व वह घर लौटा था. वह लौटने के बाद अपने घर मे गुमसुम रहता था और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल का डायलिसिस सेंटर हुआ देवघर शिफ्ट, बढ़ी आम मरीजों की परेशानी
थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल थाने में यूडी अंकित कर मामले की जांच की जा रही है.