पाकुड़: जिले के शिवतल्ला गांव के निकट आज सुबह वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों का कहना है की पुलिस वाहन के टक्कर लगने से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- रांचीः नशे के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
परिजनों को दिलाया जाएगा कोल कंपनी से मुआवजा
जानकारी के मुताबिक 70 साल के बाजो मंडल सड़क किनारे खड़े थे. अचानक वाहन से टक्कर लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद उन्हें इलाज के लुई सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया जिस गाड़ी से टक्कर हुई है, उसमें पुलिसकर्मी सवार थे और गश्त कर रहे थे.
घटना को लेकर थाना प्रभारी नगर गोपालकृष्ण यादव ने बताया कि मौत किसी अज्ञात डंफर की चपेट में आने से हुई है न कि किसी पुलिस वाहन से. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साथ ही ये भी बताया की मृतक के परिजनों को कोल कंपनी से मुआवजा दिलाया जाएगा.