ETV Bharat / state

पाकुड़ः संपत्ति विवाद में भांजा ने मामा की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Nephew murdered maternal uncle in Pakur

पाकुड़ में पिता के आकस्मिक निधन के बाद संपत्ति को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भांजा ने मामा की हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

nephew murdered maternal uncle in Pakur
संपत्ति विवाद में भांजा ने मामा की कर दी हत्या
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:35 PM IST

पाकुड़: संपत्ति विवाद में भांजा ने बेरहमी से मामा की हत्या कर दी. घटना जिला मुख्यालय के कलिकापुर मुहल्ले का है. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में वैक्सीन लेने से बच रहे शिक्षक, अधिकारी कर रहे अपील

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 75 वर्षीय रवि राय का आकस्मिक निधन हो गया था और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी उसकी पुत्री की ओर से की जा रही थी. इसी दौरान पिता के निधन की सूचना मिलते ही पुत्र रंजन राय पहुंचे. इस दौरान पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भाई-बहन में विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भांजा अर्घो गौण ने मामा रंजन राय पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

घटना को लेकर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि हत्यारोपी अर्घो गौण को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और अभियुक्त को जेल भेजा जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि संपत्ति विवाद में भांजा ने मामा की हत्या कर दी है. पुलिस हर बिंदुओं कर जांच कर रही है.

पाकुड़: संपत्ति विवाद में भांजा ने बेरहमी से मामा की हत्या कर दी. घटना जिला मुख्यालय के कलिकापुर मुहल्ले का है. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में वैक्सीन लेने से बच रहे शिक्षक, अधिकारी कर रहे अपील

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 75 वर्षीय रवि राय का आकस्मिक निधन हो गया था और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी उसकी पुत्री की ओर से की जा रही थी. इसी दौरान पिता के निधन की सूचना मिलते ही पुत्र रंजन राय पहुंचे. इस दौरान पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भाई-बहन में विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भांजा अर्घो गौण ने मामा रंजन राय पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

घटना को लेकर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि हत्यारोपी अर्घो गौण को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और अभियुक्त को जेल भेजा जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि संपत्ति विवाद में भांजा ने मामा की हत्या कर दी है. पुलिस हर बिंदुओं कर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.