पाकुड़: झारखंड में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव पर आता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी दिन व दिन तेज होती जा रही है. पाकुड़ विधानसभा सीट पर पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है, इसी बाबत कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ पाकुड़ से कांग्रेस प्रत्याशी आलमगीर आलम के समर्थन में प्रचार करने पाकुड़ पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने झारखंड में बीजेपी के पांच साल के शासन पर सवाल खड़ा किया तो वहीं सरयू राय पर भी जमकर निशाना साधा.
सरकार ने रोजगार को किया ठप
सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने कहा कि पाकुड़ के लोगों को न पीने का पानी मुहैया कराया गया, न रोजगार उपलब्ध कराया गया. इसके उलट सरकार ने यहां के पारंपरिक रोजगार को ठप करने का काम किया है. पाकुड़ जिले का मुख्य व्यवसाय पत्थर और बीड़ी है लेकिन आज यह कारोबार भी बंद होने के कगार में है. वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पाकुड़ में ही नही बल्कि जमशेदपुर की भी स्थिति खराब है. अगर झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनती है तो सबसे पहले रोजगार के लिए पत्थर और बीड़ी उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा और पाकुड़ की मूलभूत समस्याओं को खत्म करने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के रेप इन इंडिया के बयान पर जेपी नड्डा ने कहा- राहुल को वोट से चोट देकर आराम दे देना चाहिए
सरयू राय हैं कांग्रेस की बी टीम
सम्मेलन में गौरव वल्लभ ने सरयू राय पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरयू राय रघुवर दास के बी टीम की तरह काम कर रहे हैं. वे चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री रघुवर दास की राह आसान हो सके. उन्होंने कहा कि सरयू राय पर्दे के पीछे से बीजेपी के लिए ही काम कर रहे हैं.