पाकुड़: जिले में सास-बहू के बीच हुई घरेलू लड़ाई में सास ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं, बहू ने भी जहर खा लिया. परिजनों ने विष्पान की शिकार महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के रसीकटोला गांव में बबिता देवी के साथ पुत्रवधु का कुछ बात पर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने खुदखुशी करने की सोच ली और बबिता देवी गांव के ही एक कुएं में कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: RU और यूनाइटेड इंश्योरेंस के बीच दुर्घटना बीमा करार, मिलेगी ढाई लाख तक की सहायता
बबिता की पुत्रवधू ने घर में जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों ने विष्पान की शिकार महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इधर, मामले की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस रसिकटोला गांव पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बबिता देवी का शव को बाहर निकाला. घटना को लेकर अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जहर की शिकार महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है और वह खतरे से बाहर है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों महिला के बीच विवाद क्यों उत्पन्न हुआ था, इसकी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.