पाकुड़: राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों रुपये नकद की बरामदगी के मामले और भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद की गिरफ्तारी की मांग पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा कि धीरज साहू एक बड़े कारोबारी हैं और आईटी की छापेमारी को लेकर बीजेपी कांग्रेस का नाम खराब करने की कोशिश कर रही है.
धीरज साहू का कांग्रेस नहीं करेगी बचाव: मंत्री आलमगीर ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ बोलना भारतीय जनता पार्टी का काम है. जहां तक छापेमारी की बात है तो कानून अपना काम कर रहा है. मंत्री ने कहा कि धीरज साहू का नाम कांग्रेस से जुड़ा होने के कारण बीजेपी उन्हें सबसे ज्यादा प्रमोट कर रही है. मंत्री ने कहा कि धीरज साहू देश के जाने-माने व्यवसायी हैं और उनका कारोबार एक नहीं बल्कि कई राज्यों में चल रहा है. मंत्री ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और इस मामले में कांग्रेस न तो बचाव और न ही रिहाई की बात करेगी.
'इंडिया अलायंस के तहत लड़ते चुनाव तो जीत होती': तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर मंत्री आलमगीर ने कहा कि हम हार स्वीकार करते हैं लेकिन भारत की जनता अब भी कांग्रेस को चाहती है. मंत्री ने कहा कि अगर हम इंडिया अलायंस के तहत चुनाव लड़ते तो हमारी जीत पक्की होती. मंत्री ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरने नहीं देंगे और आने वाले चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित होगी. मंत्री ने पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत करने तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने की बात कही.
यह भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- कैश बरामदगी से पार्टी का लेना देना नहीं, धीरज साहू का व्यक्तिगत मामला