ETV Bharat / state

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम हुए शामिल, लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया

Sarkar Aapke Dwar program in Pakur. पाकुड़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया. मंत्री आलमगीर ने कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े कई कार्य कर रही है. लोग जागरूक बनें और योजनाओं का लाभ उठाएं.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-December-2023/jh-pak-01-sarkar-dwar-pkg-10024_12122023151939_1212f_1702374579_289.jpg
Sarkar Aapke Dwar Program In Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 5:12 PM IST

पाकुड़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और जानकारी देते संवाददाता टिंकू दत्ता..

पाकुड़: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ सदर प्रखंड की झिकरहट्टी पंचायत के इस्लामपुर गांव में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, डीडीसी शाहिद अख्तर सहित कई विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

लाभुकों के बीच मंत्री ने किया परिसंपत्ति का वितरणः उद्घाटन के उपरांत ग्रामीण विकास मंत्री ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति के अलावे जरूरतमंदों के बीच धोती, साड़ी और स्कूली बच्चों के बीच साइकिल की राशि का चेक वितरण किया. साथ ही दीदी बाड़ी योजना का स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र भी लाभुकों के बीच वितरित किया. इस दौरान मंत्री ने शिविर में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान करने का निर्देश मौजूद विभागीय पदाधिकारियों को दिया.

शिविर में पड़े हजारों आवेदनः शिविर में डीसी ने बताया कि अबतक 72 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 18 हजार मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. डीसी ने कहा कि सबसे ज्यादा आवेदन अबुआ आवास के लिए आए हैं. इसलिए शिविरों में दो स्टॉल लगाए गए हैं. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सरकार लोगो के घरों की चौखट तक पहुंच कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को दूर करने का काम कर रही है.

जनहित में सरकार कर रही है काम- आलमगीरः मंत्री आलमगीर ने कहा कि गांव के लोगों की खुशहाली और तरक्की के लिए सरकार हर वह कदम उठा रही है जिसकी जरूरत है. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में आवागमन दुरुस्त करने, लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने, ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी अवगत कराया. इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

ये भी पढ़ें-

सांसद धीरज साहू पर बोले मंत्री, 'कांग्रेस ना बचाव करेगी और ना करेगी रिहाई की बात'

विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर कैश बरामद मामले की हो ईडी जांच

झारखंड में जल्द होगी 30 हजार शिक्षकों की बहाली, जिन टीचरों की पत्नी दूसरे जिले में हैं पदस्थापित उनका किया जाएगा ट्रांसफर

पाकुड़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और जानकारी देते संवाददाता टिंकू दत्ता..

पाकुड़: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ सदर प्रखंड की झिकरहट्टी पंचायत के इस्लामपुर गांव में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, डीडीसी शाहिद अख्तर सहित कई विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

लाभुकों के बीच मंत्री ने किया परिसंपत्ति का वितरणः उद्घाटन के उपरांत ग्रामीण विकास मंत्री ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति के अलावे जरूरतमंदों के बीच धोती, साड़ी और स्कूली बच्चों के बीच साइकिल की राशि का चेक वितरण किया. साथ ही दीदी बाड़ी योजना का स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र भी लाभुकों के बीच वितरित किया. इस दौरान मंत्री ने शिविर में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान करने का निर्देश मौजूद विभागीय पदाधिकारियों को दिया.

शिविर में पड़े हजारों आवेदनः शिविर में डीसी ने बताया कि अबतक 72 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 18 हजार मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. डीसी ने कहा कि सबसे ज्यादा आवेदन अबुआ आवास के लिए आए हैं. इसलिए शिविरों में दो स्टॉल लगाए गए हैं. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सरकार लोगो के घरों की चौखट तक पहुंच कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को दूर करने का काम कर रही है.

जनहित में सरकार कर रही है काम- आलमगीरः मंत्री आलमगीर ने कहा कि गांव के लोगों की खुशहाली और तरक्की के लिए सरकार हर वह कदम उठा रही है जिसकी जरूरत है. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में आवागमन दुरुस्त करने, लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने, ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी अवगत कराया. इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

ये भी पढ़ें-

सांसद धीरज साहू पर बोले मंत्री, 'कांग्रेस ना बचाव करेगी और ना करेगी रिहाई की बात'

विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर कैश बरामद मामले की हो ईडी जांच

झारखंड में जल्द होगी 30 हजार शिक्षकों की बहाली, जिन टीचरों की पत्नी दूसरे जिले में हैं पदस्थापित उनका किया जाएगा ट्रांसफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.