ETV Bharat / state

ठेकेदार मारपीट मामले में मंत्री आलमगीर आलम का बयान, कहा- हमें बदनाम करने के लिए बीजेपी रच रही साजिश

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा नगर पंचायत में ठेकेदार के साथ हुई मारपीट के मामले में मंत्री आलमगीर आलम का नाम दिया गया था. बता दें कि ठेकेदार ने मंत्री और विधायक प्रतिनिधि के साथ हुई मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल किया था. ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री आलमगीर आलम कैमरे के सामने आए और अपनी सफाई दी.

Minister Alamgir Alam gave clarification on Fight case with coal contractor in pakur
मंत्री आलमगीर आलम
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 11:51 AM IST

पाकुड़: साहिबगंज जिले के बरहरवा नगर पंचायत में ठेकेदार के साथ हुई मारपीट मामले में शंभूनंदन प्रसाद ने थाने में एक शिकायत की थी, जिसमें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का नाम दिए जाने के बाद मंत्री कैमरे के सामने आए भाजपा पर साजिश रचकर फंसाने की बात कही.

देखें पूरी खबर

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सुनियोजित तरीके से हमें बदनाम करने के लिए जुटे हुए हैं. मंत्री ने कहा कि ठेकेदार से फोन पर बातचीत की बात वायरल हो रही है. उसमें साफ है कि हम जनप्रतिनिधि होने के नाते हमने ठेकेदार से अनुरोध किया था कि यहां के स्थानीय लोग चाहते हैं कि डाक में भाग नहीं ले. मंत्री ने कहा कि ठेकेदार ने हमें बदनाम करने के लिए ऑडियो को वायरल किया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बरहरवा में बीते सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में टोल टैक्स का बंदोबस्ती के लिए तारीख तय की गई थी और इसी बीच ठेकेदार शंभूनंदन प्रसाद के साथ कार्यालय परिषर में मारपीट हुई. मारपीट के बाद ठेकेदार प्रसाद ने थाने में मंत्री आलमगीर आलम, बरहेट विधायक के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित कई अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत दी गयी थी. जिसके बाद ठेकेदार ने मंत्री और विधायक प्रतिनिधि के साथ हुई मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल किया था. ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री आलमगीर आलम कैमरे के सामने आए और अपनी सफाई दी.

ये भी देखें- ठेकेदार पर हमला मामले में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पर आरोप, बीजेपी ने कहा रंगदारों को मिल रहा समर्थन

हालांकि, डीआईजी संथाल परगना नरेंद्र कुमार सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय में हुई मारपीट के बाद साहिबगंज एसपी को इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित करने का आदेश दिया है. चूंकि मामला मंत्री और विधायक प्रतिनिधि से जुड़ा हुआ है इसलिए विपक्ष ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया है.

पाकुड़: साहिबगंज जिले के बरहरवा नगर पंचायत में ठेकेदार के साथ हुई मारपीट मामले में शंभूनंदन प्रसाद ने थाने में एक शिकायत की थी, जिसमें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का नाम दिए जाने के बाद मंत्री कैमरे के सामने आए भाजपा पर साजिश रचकर फंसाने की बात कही.

देखें पूरी खबर

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सुनियोजित तरीके से हमें बदनाम करने के लिए जुटे हुए हैं. मंत्री ने कहा कि ठेकेदार से फोन पर बातचीत की बात वायरल हो रही है. उसमें साफ है कि हम जनप्रतिनिधि होने के नाते हमने ठेकेदार से अनुरोध किया था कि यहां के स्थानीय लोग चाहते हैं कि डाक में भाग नहीं ले. मंत्री ने कहा कि ठेकेदार ने हमें बदनाम करने के लिए ऑडियो को वायरल किया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बरहरवा में बीते सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में टोल टैक्स का बंदोबस्ती के लिए तारीख तय की गई थी और इसी बीच ठेकेदार शंभूनंदन प्रसाद के साथ कार्यालय परिषर में मारपीट हुई. मारपीट के बाद ठेकेदार प्रसाद ने थाने में मंत्री आलमगीर आलम, बरहेट विधायक के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित कई अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत दी गयी थी. जिसके बाद ठेकेदार ने मंत्री और विधायक प्रतिनिधि के साथ हुई मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल किया था. ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री आलमगीर आलम कैमरे के सामने आए और अपनी सफाई दी.

ये भी देखें- ठेकेदार पर हमला मामले में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पर आरोप, बीजेपी ने कहा रंगदारों को मिल रहा समर्थन

हालांकि, डीआईजी संथाल परगना नरेंद्र कुमार सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय में हुई मारपीट के बाद साहिबगंज एसपी को इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित करने का आदेश दिया है. चूंकि मामला मंत्री और विधायक प्रतिनिधि से जुड़ा हुआ है इसलिए विपक्ष ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.