पाकुड़: राज्य सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा वे दिखावे का नहीं काम करने वाला और संतुलित बजट लाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि वे बजट सत्र बड़ा हो इस पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बेहतर स्थानीय और नियोजन नीति लाने की भी बात कही.
बेहतर स्थानीय और नियोजन नीति लाने पर जोर
दरअसल, बीते 1 माह से कोषागारों में चल रही योजनाओं से संबंधित निकासी पर लगाई गई रोक को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर दिया है. उन्होंने कहा कि लगी रोक को हटा कर काम चालू किया जाएगा. इधर, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तरफ से दिए गए 1932 के खतियान को अहमियत और प्राथमिकता दिए जाने के मामले पर पर भी प्रतिक्रिया दी. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बेहतर स्थानीय और नियोजन नीति तय की जाएगी ताकि मूलवासी और आदिवासी झारखंड में सुरक्षित रह सकें.
ये भी पढ़ें- 'अहिंसा की नगरी' में बढ़ता गया 'लाल आतंक' का साया, दशकों बाद बह रही बदलाव की बयार
बंद पत्थर खदान होंगे चालू
मंत्री आलमगीर आलम ने आगे कहा कि पूर्व की सरकार के कार्यकाल में नई नीतियां लागू करने के कारण खदान क्रशर बंद हो गए. इसके चलते लोगों को पलायन करना पड़ा. हमारी सरकार पहले की तरह पत्थर खदानों और क्रशरों को चालू कराने की व्यवस्था करेगी ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. गांव को शहर से जोड़ने का काम होगा साथ ही सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं को रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में गठबंधन की सरकार काम करेगी.