ETV Bharat / state

पाकुड़ की तीनों सीट पर महागठबंधन का कब्जा, स्टीफन और आलम ने कहा- जनता का साथ मिला

पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने जीत दर्ज की. वहीं महेशपुर से झामुमो के स्टीफन मरांडी और लिट्टीपाड़ा से दिनेश विलियम्स मरांडी ने जीत हासिल की.

Jharkhand Assembly Election result 2019, झारखंड विधानसभा रिजल्ट, झारखंड रिजल्ट 2019, झारखंड चुनाव नतीजे, झारखंड चुनाव नतीजे 2019, झारखंड चुनाव न्यूज, Pakur Assembly Seat, jharkhand result 2019 latest, jharkhand result 2019 update, jharkhand result 2019, jharkhand assembly election result 2019
जीत का जश्न
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:45 AM IST

पाकुड़: जिले के तीनों विधानसभा सीट पर महागठबंधन समर्थित दलों के प्रत्याशियों ने फिर कब्जा कर लिया. पाकुड़ विधानसभा सीट आलमगीर आलम ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता को 64 हजार 931 मतों से हरा दिया. जबकि तीसरे स्थान पर आजसू के अकील अख्तर रहे.

देखें पूरी खबर

'जनता ने बता दिया'
जीत को लेकर महेशपुर के झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि जनता ने यह जनादेश देकर बता दिया कि जनविरोधी सरकार नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में अमन चैन हो, इसी उद्देश्य से सरकार बनेगी. स्टीफन ने एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर कहा कि राज्य में किसी को भी अशांति फैलाने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में बीजेपी का सुपड़ा साफ, कांग्रेस के खाते में गई दोनों विधानसभा सीट

'जनता का साथ मिला'
वहीं, कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि उन्हें जनता का साथ मिला है और वे जनता के हर सुख दुख में साथ रहेंगे.

पाकुड़: जिले के तीनों विधानसभा सीट पर महागठबंधन समर्थित दलों के प्रत्याशियों ने फिर कब्जा कर लिया. पाकुड़ विधानसभा सीट आलमगीर आलम ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता को 64 हजार 931 मतों से हरा दिया. जबकि तीसरे स्थान पर आजसू के अकील अख्तर रहे.

देखें पूरी खबर

'जनता ने बता दिया'
जीत को लेकर महेशपुर के झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि जनता ने यह जनादेश देकर बता दिया कि जनविरोधी सरकार नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में अमन चैन हो, इसी उद्देश्य से सरकार बनेगी. स्टीफन ने एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर कहा कि राज्य में किसी को भी अशांति फैलाने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में बीजेपी का सुपड़ा साफ, कांग्रेस के खाते में गई दोनों विधानसभा सीट

'जनता का साथ मिला'
वहीं, कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि उन्हें जनता का साथ मिला है और वे जनता के हर सुख दुख में साथ रहेंगे.

Intro:बाइट : प्रो स्टीफन मरांडी, झामुमो विधायक, महेशपुर
बाइट : आलमगीर आलम, कांग्रेस विधायक, पाकुड़
पाकुड़ : पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा सीटो ओर महागठबंधन समर्थित दलों का के प्रत्याशियों ने फिर कब्जा कर लिया। पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता को 64 हजार 931 मतों से पराजित कर दिया। जबकि तीसरे स्थान पर आजसू के अकील अख्तर रहे।


Body:आलमगीर आलम ने 1 लाख 27 हजार 432 मत लाया। जबकि उसके प्रतिद्वंदी भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता 62 हजार 501 वोट में ही सिमट गए। वही आजसू के अकील अख्तर 39 हजार 59 वोट लाया। वही लिट्टीपाड़ा के झामुमो प्रत्याशी दिनेश विलियम मरांडी ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के दानियल किस्कू को 13 हजार 119 मतों से पराजित किया। महेशपुर विधानसभा में झामुमो के प्रो, स्टीफन मरांडी ने 20 राउंड में 82081 मत लाया जबकि भाजपा के मिस्त्री सोरेन 47 हजार 282 मत प्राप्त किया। समाचार भेजे जाने तक अंतिम दो चक्र की गणना जारी है।
अपनी जीत को लेकर महेशपुर के झामुमों विधायक प्रो श्री मरांडी ने कहा कि जनता ने यह जनादेश देकर बता दिया कि जनविरोधी सरकार नही चाहिए। उन्होनो कहा कि राज्य में अमन चैन हो इसी उद्देश्य से सरकार बनेगी। उन्होनो एनआरसी व सीएए के मुद्दे पर कहा कि राज्य में किसी को भी अशांति फैलाने नही दिया जाएगा।
वही कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि हमे जनता ने साथ दिया है और हम जनता के हर सुख दुख में साथ रहेंगे।




Conclusion:समाचार भेजे जाने तक लिट्टीपाड़ा विधानसभा के मतों की गिनती जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.