पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के एक प्रेमी युगल ने पहले शादी की और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के रसिकटोला गांव के 16 वर्षीय शिवलाल टुडू और 15 वर्षीय मुनी मरांडी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिजनों इस शादी के खिलाफ थे. उनका कहना था कि दोनों रिश्ते में मामा भांजी हैं और दोनों में शादी संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: जहर खाने से किशोर की मौत, शक के घेरे में मृतक के दोस्त
इसके बाद बीती रात दोनों ने एक दूसरे से चोरी छिपे शादी कर ली और उसके बाद गांव के पास नदी किनारे पेड़ में एक ही फंदे में दोनों लटक गए, जिससे दोनों की मौत हो गयी. जब ग्रामीणों की नजर दोनों के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना महेशपुर थाने को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि दोनों के परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.