पाकुड़: पार्टी में कोई भी व्यक्ति कितना बड़ा क्यों ना हो. सबके लिए सम्मान बराबर है. लेकिन अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ये बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा ने विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बयान पर कही है. उन्होंने कहा कि मंत्रीं नहीं बनने का मलाल है. इसका मतलब यह नहीं की पार्टी की अनुशासन को खंडित करें. उन्हें भी पार्टी के प्रति समर्पण भाव रखना ही होगा.
यह भी पढ़ेंः जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तीखे बोल, कहा- शिबू सोरेन हैं मेरे नेता, हेमंत नहीं
बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना नेता नहीं मानते हैं. गुरुजी हमारे नेता है. लोबिन के इस बयान पर सांसद सह जेएमएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा ने कहा कि पार्टी के किसी कार्यकर्ता या नेता को कोई आपत्ति है तो पार्टी फोरम पर अपनी बात रखें. पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
1932 का खतियान लागू किये जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन पर विदय हांसदा ने कहा कि चुनाव में जो हमारे मुद्दे थे. इसे लेकर पार्टी सुप्रीमो गुरूजी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सजग हैं. उन्होंने कहा कि हमारे साथ और भी दल सरकार में हैं. सभी दलों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है और शीघ्र ही समस्या का निदान किया जाएगा. झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री गरीबों के हित की बात कर रहे हैं. विजय हांसदा ने कहा कि पार्टी में सभी को सम्मान मिल रहा है. लेकिन कुछ लोग मंत्री नहीं बनने से नाराज होकर बयानबाजी कर रहे हैं.
बालू के अवैध कोरोबार पर उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के सभी अधिकारियों को अवैध कारोबार पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने से यह समस्या है. लेकिन शीघ्र ही इस समस्या का भी निदान कर लिया जाएगा.