पाकुड़: चीनी उठाओ में लापरवाही करने वाले जिले के 9 डीलरों का लाइसेंस आपूर्ति विभाग ने निलंबित कर दी है. कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन और अनलॉक वन के दौरान प्रशासन जहां जरूरतमंदों को राशन सामग्री समय पर निर्धारित मात्रा में उपलब्ध कराने को लेकर संवेदनशील और सक्रिय है तो वहीं दूसरी ओर राशन डीलर की मनमानी के कारण आपूर्ति विभाग को फजीहत झेलनी पड़ रही है.
आपूर्ति विभाग लगातार आदेश निर्देश जारी कर रहा है, लेकिन कुछ राशन डीलर ऐसे हैं जो विभाग की बातों को मानते ही नहीं. ऐसे ही आदेश की अवहेलना करने वाले 9 राशन डीलरों का जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने लाइसेंस निलंबित कर दिया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने जिन 9 राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित किया है वे सभी महेशपुर प्रखंड के है.
पढ़ें:गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेशपुर प्रखंड के श्रीरामगढ़िया के राशन डीलर बजले अहमद, बासकेन्द्री के दीदी फुलवारी एसएचजी ग्रुप, दुर्योधन पाल, जयनगरा के मोहम्मद रेजाउल हक, असकन्धा के पूजा एसएचजी ग्रुप, भेटाटोला के रामनाथ मिर्धा, बाबूदाहा के तिलाईबाहा एसएचजी ग्रुप एवं कालिदासपुर के रोहिला टूडु का लाइसेंस निलंबित किया है.
जिला आपूर्ति कार्यालय से दी गयी जानकारी के मुताबिक उक्त राशन डीलरों द्वारा चीनी का उठाव के लिए बैंक खाते में राशि जमा नहीं की गयी, जिसके कारण चीनी का उठाव एवं वितरण कार्य प्रभावित हुआ है.