ETV Bharat / state

पाकुड़ में कोविड-19 वैक्सीन की कमी, टीका लेने के लिए भटक रहे लोग

पाकुड़ जिले में इन दिनों वैक्सीन की कमी हो गयी है जिस कारण लोग टीका लेने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. वैक्सीन ने होने से कई वैक्सीनेशन सेंटर वीरान पड़े हैं. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान का कहना है कि वैक्सीन की कमी से थोड़ी समस्या हुई है.

lack of vaccine
वैक्सीन की कमी
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 2:59 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के अर्बन अस्पताल, सदर अस्पताल के अलावा दर्जनों वैक्सीनेशन सेंटरों में कई दिनों से वैक्सीन की भारी कमी है. ऐसे में 18 से 45 आयु के लोग जोकि वैक्सीन लेने के लिए सेंटरों में पहुंच रहे हैं, परेशान हो रहे हैं. वैक्सीन न रहने के कारण उन्हें लौटना पड़ रहा है.

स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक वैक्सीन की कमी तीन चार दिनों से है. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि कभी दो तो कभी चार वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिस कारण कुछ लोगों को टीका लगाया जा रहा है और अधिकांश लोगों को यह कहकर लौटाया जा रहा कि वैक्सीन कुछ दिनों में आएगी तभी दे पाएंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- पाकुड़ में वैक्सीन लेने से बच रहे शिक्षक, अधिकारी कर रहे अपील

वैक्सीन की कमी को लेकर सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान का कहना है कि वैक्सीनेशन सेंटरों में लोगों की भीड़ हो रही है और वैक्सीन की कमी के कारण दिक्कतें हुईं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य से डिमांड की गई है और जैसे ही पाकुड़ वैक्सीन आएगी सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही कहा कि डिमांड के अनुसार जिले को वैक्सीन नहीं मिली है, जिस कारण थोड़ी समस्या उत्पन्न हुई है.

वहीं दूसरी ओर पाकुड़ जिले के ग्रामीण इलाके सहित शहरी क्षेत्र के कुछ लोग अफवाह के कारण वैक्सीन नहीं ले रहे थे और जब से राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने लगे, तो अचानक लोगों की भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटरों में उमड़ने लगी.

इधर, बीते दिनों एसडीओ प्रभात कुमार ने भी शहरी क्षेत्र में बिना वैक्सीन लिए दुकानदारी करने के मामले में कई दुकानों को सील कर दिया था, जिसके बाद शहरी क्षेत्र में भी वैक्सीन लेने के लिए लोगों का तांता लगने लगा. यही कारण है कि जिले में वैक्सीन की कमी हो गयी.

पाकुड़: जिला मुख्यालय के अर्बन अस्पताल, सदर अस्पताल के अलावा दर्जनों वैक्सीनेशन सेंटरों में कई दिनों से वैक्सीन की भारी कमी है. ऐसे में 18 से 45 आयु के लोग जोकि वैक्सीन लेने के लिए सेंटरों में पहुंच रहे हैं, परेशान हो रहे हैं. वैक्सीन न रहने के कारण उन्हें लौटना पड़ रहा है.

स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक वैक्सीन की कमी तीन चार दिनों से है. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि कभी दो तो कभी चार वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिस कारण कुछ लोगों को टीका लगाया जा रहा है और अधिकांश लोगों को यह कहकर लौटाया जा रहा कि वैक्सीन कुछ दिनों में आएगी तभी दे पाएंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- पाकुड़ में वैक्सीन लेने से बच रहे शिक्षक, अधिकारी कर रहे अपील

वैक्सीन की कमी को लेकर सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान का कहना है कि वैक्सीनेशन सेंटरों में लोगों की भीड़ हो रही है और वैक्सीन की कमी के कारण दिक्कतें हुईं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य से डिमांड की गई है और जैसे ही पाकुड़ वैक्सीन आएगी सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही कहा कि डिमांड के अनुसार जिले को वैक्सीन नहीं मिली है, जिस कारण थोड़ी समस्या उत्पन्न हुई है.

वहीं दूसरी ओर पाकुड़ जिले के ग्रामीण इलाके सहित शहरी क्षेत्र के कुछ लोग अफवाह के कारण वैक्सीन नहीं ले रहे थे और जब से राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने लगे, तो अचानक लोगों की भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटरों में उमड़ने लगी.

इधर, बीते दिनों एसडीओ प्रभात कुमार ने भी शहरी क्षेत्र में बिना वैक्सीन लिए दुकानदारी करने के मामले में कई दुकानों को सील कर दिया था, जिसके बाद शहरी क्षेत्र में भी वैक्सीन लेने के लिए लोगों का तांता लगने लगा. यही कारण है कि जिले में वैक्सीन की कमी हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.