पाकुड़: जिले में मंगलवार को बकाया मजदूरी की मांग को लेकर सैकड़ों मजदूरों ने वन विभाग के कार्यालय में ताला लगा दिया और कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना में बैठ गए. मजदूरों की ओर से वन कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला लगा दिए जाने के कारण कार्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है.
कई महीनों से नहीं हुआ भुगतान
धरना में बैठे मजदूरों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों की उनसे यहां लगाए गए नर्सरी की देखभाल, साफ सफाई, पौधारोपण सहित साफ-सफाई का काम लिया जाता रहा है और बीते अप्रैल महीने से अब तक का मजदूरी बकाया है. मजदूरों ने बताया कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन फिर भी उनका भुगतान नहीं किया गया है.
वन कार्यालय में लटका ताला
मजदूरों का कहना है कि सभी मजदूरों के परिवार का भरण पोषण इसी से चलता है और मजदूरी नहीं मिलने के कारण उनका परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. इसलिए जब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाएगा, वन कार्यालय में ताला लटका रहेगा और वे धरना में बैठे रहेंगे.
जल्द किया जाएगा भुगतान
मामले के बार में वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राशि नहीं मिलने और वरीय अधिकारी के नहीं रहने के कारण मजदूरों के भुगतान में विलंब हुआ है. इस मामले में वरीय अधिकारियों को पत्राचार किया गया है और जल्द मजदूरी का भुगतान किया जाएगा.