पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित KKM कॉलेज परिसर में 20वां सोहराय पर्व मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद विजय हांसदा, बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम ने किया. सोहराय पर्व के मौके पर छात्राओं की ओर से पारंपरिक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें मांदर की थाप पर सांसद और विधायक थिरकते नजर आए.
ये भी पढ़ें- सुअर को पकड़ने के लिए शिकारियों ने लगाया था जाल, फंस गया तेंदुआ
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हम यही दुआ करेंगे कि कोरोना महामारी से देश नहीं, बल्कि पूरे विश्व को मुक्ति मिले. वहीं विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सोहराय पर्व से समाज के लोगों को शिक्षा देने का काम करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर KKL कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर हेंब्रम, महिला कॉलेज की प्राचार्य सुशीला हांसदा, डीएसपी मुख्यालय बीएन प्रसाद, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव सहित कई छात्र-छात्रा मौजूद रहे.