पाकुड़: पाकुड़िया प्रखंड में पदस्थापित एक कनीय अभियंता ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या ली. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली प्रखंड कार्यालय पहुंची और जांच में जुट गयी.
जानकारी के मुताबिक, देवघर जिले के पालोजोड़ी थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय मनोज सोरेन पाकुड़ जिले के पाकुड़िया में प्रखंड में मनरेगा में कनीय अभियंता के रूप में पदस्थापित थे. गुरुवार देर रात वे अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को मामले की जानकारी अन्य कर्मियों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह सदलबल पहुंचे और घटना की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी और मृतक के परिजनों को दी.
ये भी पढे़ं: साइबर हमलों से बचने के लिए आईटी सेक्टर में आत्मनिर्भरता जरूरी, जानिए भारत की स्थिति
थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि कनीय अभियंता मनोज सोरेन किस कारण से आत्महत्या किए हैं इसकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही आसपास के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मनोज सोरेन अपने सरकारी आवास में अकेले रहता थे. उन्होंने बताया कि मनोज के परिजनों को सूचना दी गयी है और परिजन के पहुंचते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.