पाकुड़ः संजीव कृषि भवन परिसर में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का पांचवा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की शुरुआत शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर किया गया. इस सम्मेलन का उद्घाटन महासंघ के प्रदेश महासचिव सुरेश कुमार, मुख्य संरक्षक तारिणी प्रसाद कामत ने दीप जलाकर किया.
ये भी पढ़ें-देवघरः तीन अवैध आरा मिल जब्त, लाखों की कीमती लकड़ी बरामद
सम्मेलन में कर्मचारियों की एकता बरकरार रखने और अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प महासंघ के प्रतिनिधियों ने लिया. सम्मेलन में कर्मचारियों की मांगों के निदान में सरकार की ओर से सकारात्मक पहल नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. महासंघ के प्रदेश महासचिव सुदेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन नीति के तहत लाया जाए, रिक्त पड़े पदों को भरा जाए, समय पर कर्मचारियों को दवा और प्रोन्नति का लाभ दिलाना संघ की प्रमुख मांग है.
महासंघ के प्रदेश महासचिव ने कहा कि इन सभी मांगों की पूर्ति के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा. मौके पर महासंघ की जिला शाखा का भी चुनाव कराया गया. सम्मेलन में जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया.