पाकुड़: मंत्री आलमगीर आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दर्जनों गांव के लोगों की समस्या सुनी और साथ ही निदान का आश्वासन दिया. इसके साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री ने आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित भी किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने रविवार को सदर प्रखंड के देवतल्ला गांव में 329.230 लाख की राशि से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवतल्ला से बोस्टमडांगा गांव तक सड़क निर्माण, डीएमएफटी योजना की 46.4877 लाख की राशि से इस्लामपुर से बंगाल सीमा तक सड़क निर्माण, 99.37 लाख की राशि से चांचकि में कौशल विकास केंद्र भवन का निर्माण, मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना की 376.749 लाख की राशि से पृथ्वीनगर से शीशपोखर तक सड़क मरम्मतीकरण सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया.
'वादे को पूरा करने का काम किया जा रहा है': मंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों की सड़कों को दुरुस्त करने और मुख्य सड़कों से जोड़ने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. पूर्व में ग्रामीण इलाकों की सड़कों का हाल काफी जर्जर था और खासकर किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन, जब से इस क्षेत्र की जनता ने हमें चुना है, हमने वैसे सभी सड़कों को दुरुस्त कराया और सैकड़ों नयी सड़कों का निर्माण भी कराया. मंत्री ने कहा कि हमने जो क्षेत्र और राज्य की जनता से वादा किया था, उसे पूरा करने का काम किया जा रहा है.