पाकुड़: जिले में जन्माष्टमी का त्योहार भक्तिपूर्ण माहौल में सादगी से मनाया गया. जिला मुख्यालय के अति प्राचीन मदन मोहन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधारानी की प्रतिमा का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, पूजा अर्चना की और आरती में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें-कोरोना से लड़ने में पूरी तरह फेल झारखंड सरकार : जयंत सिन्हा
सादगीपूर्ण रहा माहौल
इस दौरान जिले के दूधनाथ मंदिर, ठाकुरबाड़ी मंदिर, तांतीपाड़ा स्थित राधा मोहन मंदिर के अलावा दर्जनो मंदिरो में जन्माष्टमी त्योहार के मौके पर पुरोहितों ने पूजा अर्चना की. हालांकि, कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिरो में गाजे-बाजे का कोई विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरो में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया. इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओ ने उपवास रखा और भगवान श्रीकृष्ण की अराधना की.