ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में IED डिफ्यूज की दी गई जानकारी, 74 स्थानों को अतिसंवेदनशील किया गया चिन्हित - आईईडी डिफ्यूज करने की जानकारी

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पाकुड़ पुलिस लाइन में जवानों को आईईडी डिफ्यूज करने की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के क्रम में मौजूद अधिकारियों और जवानों को नक्सलियों की ओर से आईईडी विस्फोट किए जाने वाले सामानों के बारे में भी बताया गया.

IED डिफ्यूज की दी गई जानकारी
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:11 PM IST

पाकुड़: पुलिस लाइन में रविवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आईईडी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह और सहायक अवर निरीक्षक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गस्ती, एलआरपी और चुनाव ड्यूटी के दौरान लैंडमाइंस की घटनाओं से बचने समेत आईडी डिफ्यूज करने की विस्तार से जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

जानकारी के साथ डेमो प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के क्रम में मौजूद अधिकारियों और जवानों को नक्सलियों की ओर से आईईडी विस्फोट किए जाने वाले सामानों के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण में कच्चे रास्तों के साथ-साथ पक्की सड़कों, सुरक्षाबलों के रहने वाले स्थानों पर छिपा कर रखे गए. आईईडी की पहचान करने की भी जानकारी दी गई. ड्यूटी के दौरान जवानों और अधिकारियों को पूरी सावधानी बरतने के बारे में बताया गया. आईईडी किन-किन सामानों को मिलाकर बनाया जाता है इसकी भी जानकारी डेमो से दी गई.

एसपी ने नई तकनीकों की दी जानकारी
प्रशिक्षण में मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों को एसपी राजीव रंजन सिंह ने नई तकनीकों की जानकारी देने के साथ-साथ बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित 74 स्थान चयनित किए गए हैं. जहां विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने इस्तेमाल के हर पहलुओं को लेकर सतर्कता और सावधानी पर विशेष ध्यान देने की बात बताई.

ये भी पढ़ें- सीटिंग विधायक का टिकट काटकर इंद्रजीत को बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी, कहा- भारत के मैप में चमकेगा सिंदरी

इन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत
एसपी रंजन ने बताया कि दुमका और गोड्डा जिले से सटे पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा और पाकुड़िया थाना क्षेत्र के 74 स्थानों को अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है. वहीं पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है.

पाकुड़: पुलिस लाइन में रविवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आईईडी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह और सहायक अवर निरीक्षक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गस्ती, एलआरपी और चुनाव ड्यूटी के दौरान लैंडमाइंस की घटनाओं से बचने समेत आईडी डिफ्यूज करने की विस्तार से जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

जानकारी के साथ डेमो प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के क्रम में मौजूद अधिकारियों और जवानों को नक्सलियों की ओर से आईईडी विस्फोट किए जाने वाले सामानों के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण में कच्चे रास्तों के साथ-साथ पक्की सड़कों, सुरक्षाबलों के रहने वाले स्थानों पर छिपा कर रखे गए. आईईडी की पहचान करने की भी जानकारी दी गई. ड्यूटी के दौरान जवानों और अधिकारियों को पूरी सावधानी बरतने के बारे में बताया गया. आईईडी किन-किन सामानों को मिलाकर बनाया जाता है इसकी भी जानकारी डेमो से दी गई.

एसपी ने नई तकनीकों की दी जानकारी
प्रशिक्षण में मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों को एसपी राजीव रंजन सिंह ने नई तकनीकों की जानकारी देने के साथ-साथ बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित 74 स्थान चयनित किए गए हैं. जहां विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने इस्तेमाल के हर पहलुओं को लेकर सतर्कता और सावधानी पर विशेष ध्यान देने की बात बताई.

ये भी पढ़ें- सीटिंग विधायक का टिकट काटकर इंद्रजीत को बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी, कहा- भारत के मैप में चमकेगा सिंदरी

इन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत
एसपी रंजन ने बताया कि दुमका और गोड्डा जिले से सटे पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा और पाकुड़िया थाना क्षेत्र के 74 स्थानों को अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है. वहीं पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है.

Intro:बाइट : राजीव रंजन सिंह, एसपी पाकुड़

पाकुड़ : पुलिस लाइन में आज जिले के पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आईडी का प्रशिक्षण दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गस्ती, एलआरपी एवं चुनाव ड्यूटी के दौरान लैंडमाइंस की घटनाओं से बचने, आईडी डिफ्यूज करने की विस्तार से जानकारी दी।


Body:प्रशिक्षण के क्रम में मौजूद अधिकारियों एवं जवानों को उग्रवादियों एवं नक्सलियों द्वारा आईडी विस्फोट इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक सामानों के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण में कच्चे रास्तों के साथ-साथ पक्की रास्तों, सुरक्षाबलों के रहने वाले स्थानों पर छुपा कर रखे गए आईडी की पहचान करने की भी जानकारी दी गई। ड्यूटी के दौरान जवानों एवं अधिकारियों को पूरी सावधानी बरतने के बारे में बताया गया। आईडी किन किन सामानों को मिलाकर बनाया जाता है की भी जानकारी डेमो के माध्यम से दी गई। प्रशिक्षण में मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को एसपी राजीव रंजन सिंह ने नई तकनीकों की जानकारी देने के साथ-साथ बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित 74 स्थान चयनित किए गए हैं, जहां विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने इस्तेमाल के हर पहलुओं को लेकर सतर्कता और सावधानी पर विशेष ध्यान देने की बात बतायी।


Conclusion:एसपी श्री रंजन ने बताया कि दुमका एवं गोड्डा जिले से सटे पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा एवं पाकुड़िया थाना क्षेत्र के 74 स्थानों को अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है और वहां पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.