पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी के अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है (In pakur Lover killed his girlfriend ). पुलिस ने इस मामले में दाउद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: युवती के शव के साथ सैकड़ों लोगों ने किया पाकुड़ नगर थाना का घेराव, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
जानकारी के अनुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर महिला साफ सफाई का काम करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. इस बीच महिला आठ माह की गर्भवती हो गयी. जिसके बाद वह युवक पर शादी करने का लगातार दबाव बनाने लगी. इसी बीच दाऊद ने महिला को मेला घुमाने के बहाने अपनी बाइक पर बिठा कर ले गया, लेकिन बीच रास्ते में ही एक सुनसान स्थान में उसके महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. जिसपर महिला ने विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों में झड़प होने लगी और इस दौरान दाऊद ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद पेट में चाकू से भी वार किया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद दाउद शव को फेंककर फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान के दौरान दाऊद का नाम आया. पुलिस ने दाऊद को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बाद स्वीकार कर ली और हत्या के कारणों को भी बताया.