पाकुड़: पाकुड़ में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने चाकू मारकर पत्नी की हत्या कर दी. घटना लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तितलीपहाड़ गांव की है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं, रामेश्वर उरांव ही बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष
पत्नी पर चाकू से कर दिया हमला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मजदूर रामा पहाड़िया मजदूरी कर घर लौटा था और पत्नी से खाना देने को कहा. पत्नी ने कहा कि उसने खाना नहीं बनाया है. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि रामा ने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया. उसने जब पत्नी को तड़पते देखा तो घर से फरार हो गया. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई
पड़ोस के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो इसकी सूचना सिमलोंग ओपी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी कांति विलास, पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतका के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है.