पाकुड़: जिले में समाहरणालय के सभागार में डीसी कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस दौरान एसपी, डीडीसी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कई अहम फैसले लिए गए. जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्य के लिए सदर अस्पताल को 50 लाख रुपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख और प्राथमिक केंद्र को दो लाख रुपये पुरस्कार के रूप में विभाग से प्राप्त हुआ है.
इसे भी पढ़ें- पासपोर्ट और 10.22 लाख बरामदगी मामले में पुलिस की खानापूर्ति, पांचवे दिन चुटिया थाना में एफआईआर दर्ज
रक्तदान शिविल लगाने के निर्देश
जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल को प्राप्त राशि से 25 फीसदी कोरोना काल के दौरान कार्यरत कर्मियों और सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का निर्णय लिया गया. प्रोत्साहन राशि सभी कर्मियों के खाते में भेजी जाएगा. बैठक में डीसी ने रक्तदान शिविर लगाने, बेहतर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. बैठक में एसपी मणिलाल मंडल, उपविकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, सांसद और विधायक प्रतिनिधि और समिति के सदस्य मौजूद थे.