ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- BJP ने ईवीएम में की गड़बड़ी, वोट देते वक्त रहें सावधान

author img

By

Published : May 17, 2019, 5:54 PM IST

Updated : May 17, 2019, 7:51 PM IST

पाकुड़ में झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी वालों ने ईवीएम में गड़बड़ी की है. वोट देते वक्त पर्चे पर जरूर देखे कि आपका वोट किसे गया है.

चुनावी सभा को संबोधित करते हेमंत सोरेन

पाकुड़ः जिले के महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी गांव स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव में जितना खर्च बीजेपी कर रही है, उसकी भरपाई चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाकर वसूलेगी. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया.

चुनावी सभा को संबोधित करते हेमंत सोरेन
महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कई जगहों पर एवीएम में गड़बड़ी देखने को मिली थी. एवीएम में गड़बड़ी बीजेपी के लोग करवाकर जीतना चाहते हैं. हेमंत ने कहा कि एवीएम में बटम दबाते समय विशेष ध्यान रखे. जिस चिन्ह पर बटम दबाया है वीवीपैट में प्रिंट आया है या नहीं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आप झामुमो को अपना वोट दे रहे हो और आपका वोट बीजेपी को चला जाए. उन्होंने बीजेपी को जुमलेबाजों की सरकार बताते हुए कहा कि बीजेपी के राज में देश और राज्य के लोगों का नहीं बल्कि व्यापारियों का भला होगा.

ये भी पढ़ें- हेमलाल मुर्मू के पक्ष में CM ने की सभा, कहा-कमल बम गिराकार विरोधियों को हराएं

वहीं, कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा. हेमंत सोरेन ने झामुमो में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत माला पहना कर किया. मौके पर महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, सुफल मरांडी, झाविमो के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन सहित कई नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.

पाकुड़ः जिले के महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी गांव स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव में जितना खर्च बीजेपी कर रही है, उसकी भरपाई चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाकर वसूलेगी. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया.

चुनावी सभा को संबोधित करते हेमंत सोरेन
महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कई जगहों पर एवीएम में गड़बड़ी देखने को मिली थी. एवीएम में गड़बड़ी बीजेपी के लोग करवाकर जीतना चाहते हैं. हेमंत ने कहा कि एवीएम में बटम दबाते समय विशेष ध्यान रखे. जिस चिन्ह पर बटम दबाया है वीवीपैट में प्रिंट आया है या नहीं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आप झामुमो को अपना वोट दे रहे हो और आपका वोट बीजेपी को चला जाए. उन्होंने बीजेपी को जुमलेबाजों की सरकार बताते हुए कहा कि बीजेपी के राज में देश और राज्य के लोगों का नहीं बल्कि व्यापारियों का भला होगा.

ये भी पढ़ें- हेमलाल मुर्मू के पक्ष में CM ने की सभा, कहा-कमल बम गिराकार विरोधियों को हराएं

वहीं, कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा. हेमंत सोरेन ने झामुमो में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत माला पहना कर किया. मौके पर महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, सुफल मरांडी, झाविमो के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन सहित कई नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.

Intro:पाकुड़ : चुनाव में जितना खर्च भाजपा वाले कर रहे है उसकी भरपाई चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढाकर वसूलेगी। ऐसे पार्टी को इस बार के चुनाव में हराना है। उक्त बातें जिले के महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी गांव स्थित फुटवाल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कही।


Body:महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कई जगहों पर एवीएम में गड़बड़ी देखने को मिला था और एवीएम में गड़बड़ी भाजपा के लोग करवाकर जितने का काम करता है। हेमंत ने कहा कि एवीएम में बटम दबाते समय विशेष ध्यान रखे कि जिस चिन्ह पर बटम दबाया है वीवीपैट में प्रिंट आया है या नही। उन्होनो कहा कि हो सकता है की आप झामुमो को अपना वोट दे रहे है और आपका वोट भाजपा को जा था है । हेमंत ने कहा कि ये जुमलोबाजो की सरकार है और ये देश और राज्य के लोगो का नही बल्कि व्यपारियो का भला होगा। दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा जिसका स्वागत हेमंत सोरेन ने माला पहना कर किया।


Conclusion:मौके पर महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, पूर्व सुफल मरांडी, झाविमो के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन सहित कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
Last Updated : May 17, 2019, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.