ETV Bharat / bharat

सांसद रवि किशन ने कहा झारखंड में क्यों राज कर रहे हैं घुसपैठिए ? क्यों एक समुदाय को बनाया जा रहा है मजबूत - RAVI KISHAN IN PALAMU - RAVI KISHAN IN PALAMU

Ravi Kishan Jharkhand Visit. गोरखपुर सांसद और फिल्मस्टार रवि किशन पलामू दौरे पर पहुंचे. वो यहां पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

MP Ravi Kishan targeted Hemant government over infiltration In Palamu
पलामू में रवि किशन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2024, 12:53 PM IST

पलामूः झारखंड में घुसपैठिए राज कर रहे हैं! झारखंड में क्यों चरम पर है लव जिहाद. यह सवाल फिल्म स्टार सह गोरखपुर सांसद रवि किशन ने पलामू में किया है. रवि किशन पलामू में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचे. पांकी के विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता के आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए रवि किशन ने झारखंड की सरकार पर कई टिप्पणियां की हैं.

रवि किशन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए राज कर रहे है. लव जिहाद चरम पर है. उन्होंने कहा है कि आखिर इस हालात के लिए जिम्मेदार कौन है, इसका जवाब कौन देगा. झारखंड का राजा आदिवासी है, लेकिन आदिवासियों के खिलाफ ही षड्यंत्र रची जाती है और उनकी संपत्ति को लूटा जा रहा है. क्यों एक समुदाय की जनसंख्या कम हो रही है. यह किसकी साजिश है, क्यों एक समुदाय को ताकतवर बनाया जा रहा है. झारखंड में धर्म परिवर्तन लव जिहाद एवं घुसपैठिए के खिलाफ वक्त आ गया है जवाब देने का. यह जवाब वोट के माध्यम से दिया जाएगा. रवि किशन ने कहा कि झारखंड में लोगों को बालू नहीं मिल रहा है बालू माफिया राज कर रहे हैं.

हेमंत सरकार पर सवाल उठाते सांसद रवि किशन (ईटीवी भारत)

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और योगी आदित्यनाथ ने कहा है- भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए

फिल्म स्टार सांसद रवि किशन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें झारखंड आने के लिए कहा है एवं यह भी कहा है कि झारखंड में भ्रष्टाचार पर बोलना है. रवि किशन ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को झारखंड की सरकार धरातल पर नहीं उतार रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन सही से नहीं हो रहा है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा परिवर्तन यात्रा: हेमंत सरकार के खिलाफ गरजेंगे सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी, जानें आज किन-किन नेताओं का रहेगा दौरा - BJP Parivartan Yatra in jharkhand

शुभेंदु अधिकारी का यूपी-गुजरात की तरह झारखंड में 'लव जिहाद' कानून लाने का दावा, बोले- हमारे बंगाल की स्थिति ठीक नहीं - BJP Parivartan Yatra

जेएमएम का मतलब है, जे से जुर्म, म से मर्डर और एम से माफिया- शिवराज सिंह चौहान - BJP Parivartan Yatra

पलामूः झारखंड में घुसपैठिए राज कर रहे हैं! झारखंड में क्यों चरम पर है लव जिहाद. यह सवाल फिल्म स्टार सह गोरखपुर सांसद रवि किशन ने पलामू में किया है. रवि किशन पलामू में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचे. पांकी के विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता के आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए रवि किशन ने झारखंड की सरकार पर कई टिप्पणियां की हैं.

रवि किशन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए राज कर रहे है. लव जिहाद चरम पर है. उन्होंने कहा है कि आखिर इस हालात के लिए जिम्मेदार कौन है, इसका जवाब कौन देगा. झारखंड का राजा आदिवासी है, लेकिन आदिवासियों के खिलाफ ही षड्यंत्र रची जाती है और उनकी संपत्ति को लूटा जा रहा है. क्यों एक समुदाय की जनसंख्या कम हो रही है. यह किसकी साजिश है, क्यों एक समुदाय को ताकतवर बनाया जा रहा है. झारखंड में धर्म परिवर्तन लव जिहाद एवं घुसपैठिए के खिलाफ वक्त आ गया है जवाब देने का. यह जवाब वोट के माध्यम से दिया जाएगा. रवि किशन ने कहा कि झारखंड में लोगों को बालू नहीं मिल रहा है बालू माफिया राज कर रहे हैं.

हेमंत सरकार पर सवाल उठाते सांसद रवि किशन (ईटीवी भारत)

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और योगी आदित्यनाथ ने कहा है- भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए

फिल्म स्टार सांसद रवि किशन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें झारखंड आने के लिए कहा है एवं यह भी कहा है कि झारखंड में भ्रष्टाचार पर बोलना है. रवि किशन ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को झारखंड की सरकार धरातल पर नहीं उतार रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन सही से नहीं हो रहा है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा परिवर्तन यात्रा: हेमंत सरकार के खिलाफ गरजेंगे सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी, जानें आज किन-किन नेताओं का रहेगा दौरा - BJP Parivartan Yatra in jharkhand

शुभेंदु अधिकारी का यूपी-गुजरात की तरह झारखंड में 'लव जिहाद' कानून लाने का दावा, बोले- हमारे बंगाल की स्थिति ठीक नहीं - BJP Parivartan Yatra

जेएमएम का मतलब है, जे से जुर्म, म से मर्डर और एम से माफिया- शिवराज सिंह चौहान - BJP Parivartan Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.