पाकुड़: झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम मैदान में लिट्टीपाड़ा और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव एक जंग है. इसे जीतने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को बूथों की जबरदस्त घेराबंदी करनी होगी. भाजपा लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाकर वोटिंग कराएगी.
सोरेन ने कहा कि जिस तरह 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त दी गई थी, ठीक उसी तरह इस बार के चुनाव में महागठबंधन पूरे प्रदेश में भाजपा को शिकस्त देने का काम करेगा. लाठी के बल पर प्रदेश की सरकार चल रही है. दलित, अल्पसंख्यक, बेरोजगार, नौजवान को भड़काने का काम भाजपा शासनकाल में हुआ है. डबल इंजन की सरकार ने 5 साल तक लूटने का काम किया है.
सोरेन ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में लोगों को बरगलाने और प्रलोभन देने का काम भाजपा वाले कर रहे हैं. ऐसी गड़बड़ी करने वाले को इस बार चुनाव में धर दबोचने का काम होगा. सोरेन ने कहा कि चुनाव हिंदू-मुस्लिम के बल पर नहीं जीता जा सकता. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर सोरेन ने कहा कि भावना सबकी होती है और इस बार महागठबंधन अपनी रणनीति के तहत काम कर रहा है. हमारी जीत भी होगी.