ETV Bharat / state

पाकुड़ में ट्रक की चपेट में आने से दादा-पोता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पीटा - Pakur news

पाकुड़ में ट्रक की चपेट में आने से दादा और पोते की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डांगापाड़ा गांव के रहने वाले सहदेव ठाकुर अपने पोते के साथ दुकान की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई.

truck in Paku
पाकुड़ में ट्रक की चपेट में आने से दादा पोते की मौत
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 4:28 PM IST

पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से दादा पोता की मौत हो गई है. घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ेंः पाकुड़: सोनाजोड़ी में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, एक महिला की मौत

मिली जानकारी के अनुसार सहदेव ठाकुर अपने पांच वर्षीय पोता को साइकिल पर बैठाकर सामान खरीदने दुकान की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए और उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ड्राइवर ने ट्रक छोड़कर भागने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ कर चालक को पकड़ा और जमकर पिटाई की.

घटना की सूचना मिलने के बाद हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज और सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे तो ग्रामीणों ने चलाक को पुलिस के हवाले कर दिया. सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रक को जब्त करने के साथ साथ चालक को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से दादा पोता की मौत हो गई है. घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ेंः पाकुड़: सोनाजोड़ी में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, एक महिला की मौत

मिली जानकारी के अनुसार सहदेव ठाकुर अपने पांच वर्षीय पोता को साइकिल पर बैठाकर सामान खरीदने दुकान की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए और उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ड्राइवर ने ट्रक छोड़कर भागने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ कर चालक को पकड़ा और जमकर पिटाई की.

घटना की सूचना मिलने के बाद हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज और सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे तो ग्रामीणों ने चलाक को पुलिस के हवाले कर दिया. सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रक को जब्त करने के साथ साथ चालक को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.