पाकुड़: पुलिस और सिविल प्रशासन से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों ने नई पेंशन योजना को वापस लेने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर कार्यों का निष्पादन किया. सिविल सर्जन कार्यालय के अलावा सभी सरकारी कार्यालयों में पदस्थापित कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर नई पेंशन योजना का विरोध किया.
ये भी पढ़े- लातेहार में पारा शिक्षक के घर डकैतों का धावा, परिजनों को बंधक बनाकर चार लाख की संपत्ति लूटी
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन यादव ने सरकार की नई पेंशन योजना को कर्मचारी विरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगों को नहीं माना तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे.