ETV Bharat / state

पाकुड़: वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल टीम का गठन, कैंप लगाकर दिया जा रहा टीका - Mobile Team for corona vaccination in pakur

पिछले दिनों ईटीवी भारत ने एक खबर प्रकाशित की थी कि ग्रामीण अफवाह की वजह से वैक्सीन नहीं ले रहे हैं. इसके बाद डीसी के निर्देश पर मोबाइल टीम का गठन किया गया. ये टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को समझा रही है और टीका लगा रही है.

corona vaccination in pakur
पाकुड़ में कोरोना का टीका
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 3:26 PM IST

पाकुड़: सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में कई लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं और कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मोबाइल टीम का गठन किया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में वैक्सीन लेने से बच रहे शिक्षक, अधिकारी कर रहे अपील

लोगों से वैक्सीन लेने की अपील

सदर बीडीओ सफीक आलम ने बताया कि डीसी के निर्देश पर मोबाइल टीम का गठन किया गया है. मोबाइल टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. टीम वैसे ग्रामीण इलाकों में पहुंच रही है जहां लोग अफवाह की वजह से वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिस के जवान पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है. बीडीओ ने बताया कि मोबाइल टीम लगातार ग्रामीण इलाकों में कैंप करेगी और लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह, वैक्सीनेशन में आई कमी

अफवाह की वजह से वैक्सीन नहीं ले रहे थे ग्रामीण

ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें यह बताया गया था कि अफवाह की वजह से ग्रामीण वैक्सीन लेने से बच रहे हैं. इसके कारण वैक्सीनेशन में कमी आ रही थी. इसके बाद डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मोबाइल टीम का गठन किया गया.

पाकुड़: सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में कई लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं और कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मोबाइल टीम का गठन किया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में वैक्सीन लेने से बच रहे शिक्षक, अधिकारी कर रहे अपील

लोगों से वैक्सीन लेने की अपील

सदर बीडीओ सफीक आलम ने बताया कि डीसी के निर्देश पर मोबाइल टीम का गठन किया गया है. मोबाइल टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. टीम वैसे ग्रामीण इलाकों में पहुंच रही है जहां लोग अफवाह की वजह से वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिस के जवान पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है. बीडीओ ने बताया कि मोबाइल टीम लगातार ग्रामीण इलाकों में कैंप करेगी और लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह, वैक्सीनेशन में आई कमी

अफवाह की वजह से वैक्सीन नहीं ले रहे थे ग्रामीण

ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें यह बताया गया था कि अफवाह की वजह से ग्रामीण वैक्सीन लेने से बच रहे हैं. इसके कारण वैक्सीनेशन में कमी आ रही थी. इसके बाद डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मोबाइल टीम का गठन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.