पाकुड़: लॉकडाउन के दौरान जिला मुख्यालय में दुकान खोले जाने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी असगर अली ने नगर थाने में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है. इसकी जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने दी.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार स्थित गीतांजलि इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक सुमित जायसवाल अपना दुकान खोल कर बैठे थे. इसकी जानकारी दंडाधिकारी असगर अली को मिली. सूचना मिलते ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने दुकान मालिक को समझाया लेकिन उसने एक न सुनी. जिसके बाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी. थाने को दिए अपने लिखित बयान में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने उल्लेख किया है इसके पूर्व भी कई बार इस दुकान मालिक को लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गयी थी. वहीं, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के लिखित शिकायत के बाद नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दुकान मालिक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- कोटा मसले पर राज्य-केंद्र के बीच तकरार, सीएम ने कहा- जिंदा रहेंगे तो राजनीति होती रहेगी
वहीं, एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जिले में अबतक कुल 10 एफआईआर लॉकडाउन उल्लघंन को लेकर की गयी है और 11 लोगों की गिरफ्तारी भी. उन्होंने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से लोगों को बेवजह घर से न निकलने, लॉकडाउन का उल्लघंन न करने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.