ETV Bharat / state

पाकुड़ः लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर दुकानदार के खिलाफ FIR, दुकान मालिक फरार - कोरोना वायरस

पाकुड़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक दुकानदार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है. उन्होंने बताया कि दुकानदार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

FIR lodged against shopkeeper for not following lockdown in pakur
इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के खिलाफ FIR
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:35 PM IST

पाकुड़: लॉकडाउन के दौरान जिला मुख्यालय में दुकान खोले जाने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी असगर अली ने नगर थाने में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है. इसकी जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने दी.

इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के खिलाफ FIR

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार स्थित गीतांजलि इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक सुमित जायसवाल अपना दुकान खोल कर बैठे थे. इसकी जानकारी दंडाधिकारी असगर अली को मिली. सूचना मिलते ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने दुकान मालिक को समझाया लेकिन उसने एक न सुनी. जिसके बाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी. थाने को दिए अपने लिखित बयान में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने उल्लेख किया है इसके पूर्व भी कई बार इस दुकान मालिक को लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गयी थी. वहीं, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के लिखित शिकायत के बाद नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दुकान मालिक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- कोटा मसले पर राज्य-केंद्र के बीच तकरार, सीएम ने कहा- जिंदा रहेंगे तो राजनीति होती रहेगी

वहीं, एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जिले में अबतक कुल 10 एफआईआर लॉकडाउन उल्लघंन को लेकर की गयी है और 11 लोगों की गिरफ्तारी भी. उन्होंने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से लोगों को बेवजह घर से न निकलने, लॉकडाउन का उल्लघंन न करने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पाकुड़: लॉकडाउन के दौरान जिला मुख्यालय में दुकान खोले जाने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी असगर अली ने नगर थाने में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है. इसकी जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने दी.

इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के खिलाफ FIR

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार स्थित गीतांजलि इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक सुमित जायसवाल अपना दुकान खोल कर बैठे थे. इसकी जानकारी दंडाधिकारी असगर अली को मिली. सूचना मिलते ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने दुकान मालिक को समझाया लेकिन उसने एक न सुनी. जिसके बाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी. थाने को दिए अपने लिखित बयान में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने उल्लेख किया है इसके पूर्व भी कई बार इस दुकान मालिक को लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गयी थी. वहीं, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के लिखित शिकायत के बाद नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दुकान मालिक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- कोटा मसले पर राज्य-केंद्र के बीच तकरार, सीएम ने कहा- जिंदा रहेंगे तो राजनीति होती रहेगी

वहीं, एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जिले में अबतक कुल 10 एफआईआर लॉकडाउन उल्लघंन को लेकर की गयी है और 11 लोगों की गिरफ्तारी भी. उन्होंने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से लोगों को बेवजह घर से न निकलने, लॉकडाउन का उल्लघंन न करने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.