पाकुड़: नगरनबी रेलवे स्टेशन के पास भूमिगत पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है. भूमिगत पथ का निर्माण कार्य की वजह से रेलवे ने पाकुड़ से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही कई कई ट्रेनों की रूट में बदलाव किया गया. जिन ट्रेनों की रूट में बदलाव किया गया है, वह ट्रेन आजिमगंज होकर चलेगी. इससे पाकुड़ के रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ेंःरेलवे बोर्ड परीक्षा के लिए चलेगी दो एग्जाम स्पेशल ट्रेन, अलग-अलग दिन होगा परिचालन
रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 11 जून को साहिबगंज-रामपुरहाट डाउन, रामपुरहाट-जमालपुर अप पैसेंजर, कोलकाता-हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस अप ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीं, 12 जून को साहिबगंज-रामपुरहाट डाउन, रामपुरहाट-साहिबगंज अप और हल्दीबाड़ी-कोलकाता डाउन रद्द रहेगी. इसके साथ ही नलहट्टी भाया आजिमगंज फरक्का के रास्ते कंचनजंघा एक्सप्रेस, बेंगलुरू-गोवाहाटी, गोवाहाटी-मुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस, जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, राधिकापुर-हावड़ा एक्सप्रेस, मालदा-हावड़ा इंटरसिटी के अलावे जमालपुर-रामपुरहाट डाउन पैसेंजर और बर्दमान-तीनपहाड़ अप पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होगा.
कनीय अभियंता उज्जवल कुमार ने बताया कि भूमिगत पथ नहीं होने के कारण आम लोगों को रेलवे लाइन क्रॉस करने में काफी परेशानी होती थी. वहीं, हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी. उन्होंने कहा कि ट्रेन परिचालन में भी दिक्कत होती थी. इन समस्याओं को देखते हुए भूमिगत पथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जो 12 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.