पाकुड़: लोकसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में पड़ने वाले 1014 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान कराए जाने है. इस चुनाव में पहली बार महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रतिनियुक्त महिला पीठासीन पदाधिकारियों को विशेष रूप से मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
आयोजित प्रशिक्षण में पहली बार अपनाए गए महिला मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त महिला पीठासीन पदाधिकारियों को विशेष रूप से मतदान कराने के तरीकों, इवीएम, वीवीपैट के संचालन के बारे में भी विस्तार से बताया गया. महिला मतदान केंद्रों की महिला पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान कराने के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले फॉरमेट को सही तरीके से भरने, इवीएम में गड़बड़ी होने पर उसे ठीक करने, मतदान शुरू कराने से पहले मॉकपोल कराने के बारे में भी मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया.
ये भी पढ़ें- सुबोधकांत का प्रचार करने रांची पहुंचे असरानी, PM मोदी पर तंज कसते हुए गोधरा कांड पर कही बड़ी बात
बता दें कि राजमहल संसदीय क्षेत्र में आगामी 19 मई को मतदान होना है. इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने महिला मतदान केंद्र बनाए है. जहां मतदान कराने के अलावा बूथों की सुरक्षा का भी जिम्मा महिलाओं के हाथों में होगा.