पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड की पलसा पंचायत में डोभा निर्माण के नाम पर गड़बड़झाला करने के मामले में बीडीओ उमेश मंडल ने थाने में रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और दो मेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. शिकायत के मुताबिक चारों ने मिलकर 1 लाख, 27 हजार, 464 रुपए का गबन कर लिया है. बीडीओ की जांच में मामले का खुलासा हुआ है. बीडीओ के थाने में दिए गए आवेदन पर महेशपुर पुलिस ने कांड संख्या 122/23 और भारतीय दंड विधान की धारा 406, 419, 420, 120 बी के तहत रोजगार सेवक मनोज किस्कू, पंचायत सचिव सूर्यदेव टुडू, मेठ तनुजा खातून और तस्लीमा खातून को नामजद अभियुक्त बनाया है.
डोभा निर्माण योजना में सरकारी राशि का गबनः शिकायत के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में पलसा पंचायत में रेकीब शेख और हबीबुल शेख की जमीन पर डोभा निर्माण की स्वीकृति दी गई और कार्य भी शुरू कराया गया था. शिकायत के मुताबिक रेकीब शेख की जमीन पर कराए गए डोभा निर्माण के लिए 4 लाख, 88 हजार, 807 रुपए प्राक्कलित राशि के विरुद्ध मापी पुस्तिका में 3 लाख, 9 हजार, 617 रुपए दर्ज की गई और 4 लाख 26 हजार 839 रुपए की निकासी कर ली गई. जबकि हबीबुल शेख की जमीन पर डोभा निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि 2 लाख 83 हजार है. यहां कार्य के एवज में मापी पुस्तिका में 2 लाख, 22 हजार, 170 रुपए अंकित की गई और मजदूरी मद में फर्जीवाड़ा कर 2 लाख, 32 हजार, 412 रुपए की निकासी कर ली गई.
फर्जी मास्टररोल तैयार कर की गई अधिक राशि की निकासीः शिकायत के मुताबिक रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और दोनों मेठ ने साजिश रचकर फर्जी मास्टररोल तैयार किया और दोनों योजनाओ में 1 लाख, 27 हजार, 464 रुपए की अधिक निकासी कर ली. महेशपुर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.