ETV Bharat / state

पाकुड़ में बिजली की आंख मिचौली शुरू, सदर अस्पताल में मरिजों को हो रही काफी दिक्कतें

पाकुड़ में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से लोग काफी परेशान हैं. बिजली कटने से सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को भी परेशानी हे रही है.

electricity problem in pakur
पाकुड़ में बिजली की आंख मिचौली शुरू
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 5:08 PM IST

पाकुड़: जिले में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से लोग काफी परेशान हैं. बिजली कटने से सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में इलाजरत मरिजों को भी कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- बिजली समस्या से जल्द मिलेगी निजात, बगोदर पावर हाउस में लगा नया ट्रांसफार्मर

मरीजों को हो रही काफी तकलीफ
सदर अस्पताल में बिजली गायब रहने की स्थिति में जेनरेटर और सोलर सिस्टम की व्यवस्था विभाग ने की है, लेकिन इन दिनों सोलर सिस्टम खराब रहने के कारण समस्याएं बढ़ गई है. रात के समय मरीज और उनके परिजनों को अंधेरे में ही रहना पड़ता है. बिजली गुल होने के बाद अस्पताल कर्मी और चिकित्सकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर चिकित्सक और कर्मियों ने बताया कि यहां जेनरेटर की व्यवस्था है, लेकिन उसे चालू नहीं किया जाता है. मरीज के परिजनों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गयी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

दुमका ट्रांसमिशन में मरम्मती का कार्य जारी
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि सोलर सिस्टम खराब हो गया है, जिसे दुरुस्त कराने के लिए कंपनी के लोगों को सूचना दी गयी है. जल्द इसे दुरुस्त करा दिया जाएगा. सीएस ने कहा कि सभी वार्डो में इन्वर्टर और बैटरी अलग से लगा दिया गया. जेनरेटर खराब हो गया था, जिसे दुरुस्त करा दिया गया है, ताकि मरीज और उनके परिजनों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो. बता दें कि दुमका ट्रांसमिशन में मरम्मती का कार्य किया जा रहा है और पाकुड़ जिले को आवश्यकता के मुताबिक, बिजली नहीं मिल रही है. फिलहाल, जिले को मात्र 10 मेगावाट बिजली ही दी जा रही है.

पाकुड़: जिले में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से लोग काफी परेशान हैं. बिजली कटने से सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में इलाजरत मरिजों को भी कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- बिजली समस्या से जल्द मिलेगी निजात, बगोदर पावर हाउस में लगा नया ट्रांसफार्मर

मरीजों को हो रही काफी तकलीफ
सदर अस्पताल में बिजली गायब रहने की स्थिति में जेनरेटर और सोलर सिस्टम की व्यवस्था विभाग ने की है, लेकिन इन दिनों सोलर सिस्टम खराब रहने के कारण समस्याएं बढ़ गई है. रात के समय मरीज और उनके परिजनों को अंधेरे में ही रहना पड़ता है. बिजली गुल होने के बाद अस्पताल कर्मी और चिकित्सकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर चिकित्सक और कर्मियों ने बताया कि यहां जेनरेटर की व्यवस्था है, लेकिन उसे चालू नहीं किया जाता है. मरीज के परिजनों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गयी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

दुमका ट्रांसमिशन में मरम्मती का कार्य जारी
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि सोलर सिस्टम खराब हो गया है, जिसे दुरुस्त कराने के लिए कंपनी के लोगों को सूचना दी गयी है. जल्द इसे दुरुस्त करा दिया जाएगा. सीएस ने कहा कि सभी वार्डो में इन्वर्टर और बैटरी अलग से लगा दिया गया. जेनरेटर खराब हो गया था, जिसे दुरुस्त करा दिया गया है, ताकि मरीज और उनके परिजनों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो. बता दें कि दुमका ट्रांसमिशन में मरम्मती का कार्य किया जा रहा है और पाकुड़ जिले को आवश्यकता के मुताबिक, बिजली नहीं मिल रही है. फिलहाल, जिले को मात्र 10 मेगावाट बिजली ही दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.